रांची (TNP Desk) : झारखंड में अब हेमंत नहीं चंपाई सरकार है. सरकार का विस्तार अभी हुआ नहीं है. लेकिन राज्य के विधायक की दिल की बात धीरे-धीरे सामने आनी शुरू हो गई है. सत्तारुढ़ पार्टी के ज्यादातर विधायक मंत्री बनना चाहते हैं. हर कोई चाहता है मुझे मंत्रीमंडल में जगर मिल जाए. उसके लिए लॉबिंग भी तेज करना शुरू कर दिया है, अब देखना है कि चंपाई सरकार में किसे मंत्री पद मिलता है किसे नहीं. इससे पहले ही पूर्व वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरावं का दर्द सामने आ गया वे इसे पचा नहीं पाये.
दरअसल, राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा कार्यक्रम की सफलता को लेकर पूर्व वित्त मंत्री सह लोहरदगा के विधायक रामेश्वर उरांव शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ गढ़वा परिसदन में बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने मीडिया को न्याय यात्रा की जानकारी दी. उसी दौरान एक सवाल के जवाब में मंत्री बनने की इच्छा जाहिर कर दी.
मंत्री बनने की सभी की होती है चाहत
मंत्रीमंडल विस्तार के सवाल के जवाब में लोहरदगा विधायक ने कहा कि मंत्री बनने की सभी की चाहत होती है. सभी लोगों में महत्वकांक्षा होती है. अब आलाकमान को तय करना है किसे मंत्रीमंडल में शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वह पार्टी के वफादार सिपाही हैं. उन्हें पार्टी जब-जब जो जिम्मेदारियां सौंपी है, उस पर वह ईमानदारी के साथ खरा उतरने का भरपूर प्रयास किए हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी.
कांग्रेस 9 लोकसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव, रामेश्वर उरांव ने किया दावा
लोकसभा चुनाव से पहले पूरे देश में सरगर्मियां तेज हो गई है. सभी पाटियां तैयारियां भी शुरू कर दी है. कौन पार्टी किस राज्य में कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी उस पर अभी मंथन चल रहा है. झारखंड में भी सभी पार्टियां सीटों को लेकर दावा कर रही है. इन सबके बीच पूर्व मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने पलामू लोकसभा सहित राज्य के नौ लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए अपना दावा किया है. पार्टी कार्यकर्ता अभी से उक्त सीटों पर चुनावी तैयारी भी शुरू कर दिए हैं. लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारा का काम आलाकमान करेगा. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में भाजपा को हराना मुख्य मकसद है. जहां भी गैर भाजपा की सरकार है. वहां पर तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर सरकार को अपदस्थ करने की साजिश रची जाती है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह जब पुलिस की नौकरी में थे, तब के परिवेश में पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में चली कालखंड वाली सरकार की सराहना किया था. उस समय वह राजनीति में अपना कदम नहीं रखे थे.
राहुल की न्याय यात्रा कहां-कहां से गुजरेगी, पूर्व मंत्री ने दी जानकारी
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा कार्यक्रम की सफलता को लेकर पूर्व वित्त मंत्री सह लोहरदगा के विधायक रामेश्वर उरांव शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. पूर्व मंत्री ने छत्तीसगढ़ से सटे झारखंड बॉर्डर गोदरमाना से लेकर बी मोड़ और नावा तक भी दौरा किया. परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को सुबह राहुल गांधी छतीसगढ़ के रास्ते झारखंड में प्रवेश करेंगे. उसके बाद वह गोरदरमाना लोगों को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी की न्याय यात्रा वहां से निकलने के बाद रंका एसडीओ कार्यालय के पास रूकेगा. वहां लंच के बाद सीधे गढ़वा के लिए लिए निकलेंगे. गढ़वा में मेन रोड होते हुए वह रोड शो करेंगे. उसके बाद बी मोड़ पहुंचेंगे. वहां पर सभा के बाद वह सीधे नावा पहुंचेंगे. वहीं पर रात्री विश्राम करेंगे. 15 फरवरी को वह औरंगाबाद होते हुए बिहार में प्रवेश करेंगे.