रांची (TNP Desk) : ईडी ने जब से हेमंत सोरेन के करीबी विनोद सिंह के व्हाट्सएप चैट को उजागर किया है तब से झारखंड का सियासी माहौल गर्म है. पूर्व सीएम के खिलाफ मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी लगातार हमला कर रही है. वहीं ईडी भी जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच में रेस हो गई है. बताया जाता है कि ईडी के अधिकारी भी इस मामले पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री से पूछताछ कर रही है. अभी कथित जमीन घोटाले का मामला ठंडा भी नहीं हुआ दूसरा जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामला सामने आ गया है.
4 सालों में एक भी कदाचार मुक्त परीक्षा नहीं
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर हेमंत सोरेन के खिलाफ लगातार ट्वीट किये. उन्होंने एक्स पर लिखा कि हेमंत की सरकार पिछले 4 सालों में एक भी कदाचार मुक्त परीक्षा नहीं करा पाई. हेमंत ने अपने गिरोह के साथ जेएसएससी परीक्षा का प्रश्न पत्र 50 लाख रुपये तक में बेचकर माड़भात खाकर सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले 6.5 लाख गरीब छात्रों के भविष्य को बर्बाद कर दिया. जब युवा विरोध करने सड़क पर उतरे तो भ्रष्ट आयोग के अध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज करने की बजाय युवाओं पर ही दर्जन भर धाराएं लगाकर केस दर्ज कर दिया गया.
..तो चंपई सोरेन भी जाएंगे जेल
झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने नवनियुक्त चंपई सोरेन को भी सलाह दी. उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार हेमंत सरकार के पार्ट 2 होने का दंभ भर रही है. यदि चंपई सोरेन भी हेमंत के नक्शेकदम पर चलते हुए राज्य में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देंगे तो, इनकी जगह भी होटवार जेल में सुरक्षित करा दी जाएगी.
मनचाही पोस्टिंग पाने वाले अफसरों ने हेमंत की तिजोरी को भरा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सोरेन ने झारखंड में ट्रांसफर पोस्टिंग को अपनी काली कमाई का उद्योग बना लिया था. करोड़ों रुपये घूस देकर मनचाही पोस्टिंग पाने वाले अफसर जनता से अवैध वसूली करके हेमंत सोरेन की तिजोरी भरने का काम किया करते थे. थाना, प्रखंड, अंचल, जिला कार्यालय से लेकर सचिवालय तक जनता वसूली से त्रस्त थी. हेमंत सोरेन के संरक्षण में दलाल-बिचैलियों द्वारा चलाए जा रहे इस भ्रष्ट खेल का अब भंडाफोड़ हो चुका है. झारखंड के गरीब, दलित, आदिवासी और युवाओं का हक लूटने वाली इस भ्रष्टाचारी सरकार से अब जनता हिसाब करेगी.
बीजेपी सरकार बनी तो सभी परीक्षाएं होंगी पारदर्शी : बाबूलाल
बीजेपी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल ने कहा कि मैं, झारखंड के युवाओं को विश्वास दिलाता हूं कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद जेपीएससी और जेएसएससी की सभी परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से होंगी और उसके परिणाम भी समय से प्रकाशित किए जाएंगे. यदि इन परीक्षाओं में किसी प्रकार की गड़बड़ी होगी तो परीक्षा एजेंसी, आयोग के अध्यक्ष और सभी सदस्यों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
मुश्किल में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन
बता दें कि कथित जमीन घोटाले में गिरफ्तार हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. पांच दिन की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद ईडी को फिर से पूर्व सीएम से पूछताछ के लिए पांच दिनों का रिमांड मिला है. बताया जाता है कि इन पांच दिनों में ईडी के अधिकारियों को पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारी मिलेगी. कहा तो ये भी जा रहा है कि हेमंत के बाद कई और लोग ईडी के गिरफ्त होंगे. हालांकि अभी पूर्व मुख्यमंत्री से पूछताछ चल रही है.