सरायकेला (SARAIKELA): सरायकेला जिला के चांडिल थाना क्षेत्र के रावताड़ा निवासी 19 वर्षीय करण महतो के हत्याकांड का अबतक खुलासा नहीं होने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. करण के हत्या के पांच दिन बाद भी अबतक पुलिस द्वारा किसी की गिरफ्तारी नहीं किए जाने पर रविवार शाम को सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. थाना क्षेत्र के रावताड़ा से चांडिल थाना गेट तक सैकड़ों लोग जुलूस की शक्ल में कैंडल मार्च निकालकर थाने तक पहुंचा. वहीं, थाना के गेट के समक्ष बैठकर लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए न्याय की मांग की. ग्रामीणों ने करण महतो के हत्यारों को फांसी देने की मांग की है. रविवार शाम से देर रात तक चांडिल थाना के गेट के समक्ष ग्रामीण डटे हुए थे. रात्रि करीब नौ बजे चांडिल एसडीपीओ सुनील कुमार राजवार, थाना प्रभारी वरुण यादव आदि पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया था लेकिन वार्ता विफल रही. इसके बाद आला अधिकारियों के निर्देश पर रात्रि ढाई बजे एसडीपीओ सुनील कुमार राजवार ने ग्रामीणों से आश्वस्त किया कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगी. एसडीपीओ ने सात दिन के भीतर मामले का पटाक्षेप करने का भरोसा दिलाया. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और अपने घर लौट गए.
पुलिस पर लगाया हत्यारों को बचाने का आरोप
बता दें कि रविवार शाम से रात तक सैकड़ों महिला व पुरुष ने थाना घेराव किया. इस दौरान चांडिल - पुरुलिया मुख्य मार्ग को साढ़े आठ घंटे तक जाम रखा. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस के ऊपर हत्यारों को बचाने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि बड़े नेताओं की पैरवी के कारण पुलिस ने चुप्पी साध ली है और हत्यारों को बचाने का प्रयास कर रही हैं. ग्रामीणों ने कहा कि एसडीपीओ और थाना प्रभारी द्वारा दिए गए समय के भीतर हत्याकांड का खुलासा नहीं करते हैं तो एसपी कार्यालय का घेराव करेंगे. एसपी कार्यालय के घेराव में हजारों की संख्या में ग्रामीण पहुंचेंगे और प्रदर्शन करेंगे.
हर बिंदु पर पुलिस करेगी जांच : एसडीपीओ
करण महतो मौत के मामले में एसडीपीओ सुनील कुमार राजवार ने कहा कि इस मामले को लेकर एसआईटी गठित किया जा रहा है. टीम द्वारा घटना के हर एक बिंदु पर जांच की जाएगी. बहुत जल्द मामले का खुलासा होगा. उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया है कि पुलिस को सहयोग करें, न्याय जरूर मिलेगी. शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट अबतक नहीं आया है, ब्लड सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है. दोनों रिपोर्ट के आने का इंतजार है.
जानिए क्या है पूरा मामला
बता दें कि बीते 6 मार्च की तड़के चांडिल मुख्य मार्ग पर लेंगडीह सामने रावताड़ा निवासी 19 वर्षीय करण महतो का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ था. प्रथम दृष्टया पुलिस ने दुर्घटना बताया था. लेकिन मृतक के मोबाइल फोन पर पाए गए व्हाट्सएप चैट, कॉल डिटेल तथा शव के निशानों को देखकर परिजनों ने हत्या का आशंका जताया है. वहीं, परिजनों ने चांडिल थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया है. शव के गले में धारदार हथियार के निशान हैं. वहीं, व्हाट्सएप चैट भी देर रात तक चली है. व्हाट्सएप चैट पर किसी ने मृतक करण महतो को मिलने के लिए बुलाया था. चांडिल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही हैं. घटना के अगले दिन नया बाईपास रोड़ पर पड़े खून की जांच करने एसडीपीओ सुनील कुमार राजवार व थाना प्रभारी वरुण यादव पहुंचे थे. खून के सैंपल लेकर फोरेंसिक लैब भेजा गया है. मृतक करण महतो के मामले को लेकर चांडिल व नीमडीह थाना क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हैं. भले ही कोई इस घटना को लेकर लोग खुलकर कुछ नहीं बोल रहे हैं. पुलिस तथा मीडिया के सामने लोग खुलकर बात नहीं कर रहे हैं. लेकिन इस मामले के पीछे राष्ट्रीय दल के कुछ नेताओं के हाथ रंगे होने की चर्चा जोरों पर है. यही कारण है कि पुलिस भी पर्याप्त साक्ष्य जुटाने में लगी हुई हैं. ताकि, पुलिस को आरोप सिद्ध करने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो.
रिपोर्ट. बीरेंद्र मंडल