रांची(RANCHI): केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा दिल्ली से आज यानी शनिवार की दोपहार रांची पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की. उन्होंने सम्मेद शिखर और नियोजन नीति पर अपनी प्रतिक्रिया दी. अर्जुन मुंडा ने कहा कि हमारी सरकार ने इसे तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया था लेकिन वर्तमान हेमंत सोरेन की सरकार ने इसे सिर्फ पर्यटन स्थल घोषित कर वहां के जन भावनाओं का सम्मान नहीं किया है. उन्होंने कहा कि मौजूदा राज्य सरकार अपने आदेश को री-नोटिफाई करते हुए पर्यावरण की संरक्षण और पर्यटन को विकसित करने का काम करना चाहिए.
नियोजन नीति पर बोले मंत्री
वहीं, सम्मेद शिखर के अलावा मंत्री अर्जुन मुंडा ने नियोजन नीति पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को रोजगार और संरक्षण के साथ-साथ अस्थिरता का माहौल ना बने यह सरकार को दिखाना चाहिए. वहीं, मंत्री ने कहा कि जो भी नीति बने वो कानून सम्मत हो ताकि लोगों को रोजगार मिल सके.
रिपोर्ट : समीर हुसैन, रांची