पलामू(PALAMU): डालटनगंज भंडरिया विधानसभा से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी के. एन. त्रिपाठी ताबतोड़ सभा के साथ जनसंपर्क कर रहे है. बता दें कि इस बार के चुनाव में के. एन. त्रिपाठी को जनता का समर्थन और खूब प्यार मिल रहा है. जनता के समर्थन को देख जीत को लेकर वे आश्वस्त है. इधर, शनिवार को उन्होंने एक दर्जन से ज्यादा नुक्क्ड़ नाटक और अभियान चला कर जनता से सीधा संवाद करने का प्रयास किया है.
वर्त्तमान विधायक के प्रति लोगों में नाराजगी
इस दौरान डालटनगंज की जनता से चुनावी माहौल पर जब बात किया गया तो, जनता बदलाव के मूड में नजर आई. जहां वर्त्तमान विधायक के प्रति लोगों में नाराजगी है. लोगों ने कहा कि जो वादा किया था उन्होंने उसे पूरा नहीं किया गया. जिसका खामियाजा चुनाव में दिखेंगा.
भाजपा पकिस्तान और बांग्लादेश की बात कर रही
इधर, चुनावी माहौल पर जब के. एन. त्रिपाठी से बात की गई तो, उन्होंने कहा कि झारखंड में चुनाव हो रहा है. तो मुद्दा स्थानीय ना हो कर भाजपा पकिस्तान और बांग्लादेश की बात कर रही है. आखिर चुनाव यहां का है तो क्या झारखंड पुलिस यहां से विधायक बॉर्डर पर मोर्चा संभालेंगे. उन्होंने कहा कि जनता अब इनसे उब चुकी है, अब बदलाव तय है. जुमलों को जनता नकार चुकी है, अब वोट के दिन अपनी ताकत दिखाएगी.