धनबाद (DHANBAD): धनबाद के केंदुआडीह इलाके में पिछले 10 दिनों से जहरीली गैस का रिसाव जारी है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन, बीसीसीएल, सिंफर, डीजीएमएस और एनआरडीएफ की टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं. लोगों को किसी तरह का नुकसान न हो, इसके लिए प्रशासन ने राहत शिविर भी बनाए हैं.
गैस रिसाव का प्रभाव अब केंदुआडीह थाना परिसर तक पहुंच गया है. थाना प्रभारी समेत सभी पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य पर खतरा बढ़ गया है. इसी वजह से थाना को दूसरी सुरक्षित जगह शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. पुलिस विभाग नए स्थान को चिन्हित करने में जुटा है.
धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि केंदुआडीह में गैस रिसाव एक सप्ताह से अधिक समय से चल रहा है और इसे रोकने के लिए सभी एजेंसियां प्रयास कर रही हैं. उन्होंने कहा कि गैस का असर थाना तक पहुंच गया है, इसलिए इसे जल्द ही सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा. इस संबंध में डीसी के साथ लगातार बातचीत हो रही है और उपयुक्त भवन खोजने की प्रक्रिया जारी है.
रिपोर्ट : नीरज कुमार
