रांची(RANCHI): सरकार गठन होने के बाद मंईयां सम्मान योजना की पांचवीं किस्त का सभी को इंतजार है. वहीं पांचवीं किस्त सभी के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस बार 1 हजार रुपए नही, बल्कि 2,500 रूपये दिए जा रहे हैं. जिस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी मोहर लगाया है. ऐसे में अब पांचवीं किस्त देने की तैयारियां जोरो से शुरु हो गई हैं. तो चलिए जानते है कि पांचवीं किस्त की राशि कब और कैसे आपके खाते में आएंगी.
जल्द मिलेगी पांचवीं किस्त
बता दे कि मंईयां सम्मान योजना की शुरुवाती दौर में ही सरकार ने घोषणा किया गया था कि योजना की राशि सभी लाभार्थी महिलाओं को 1 से 15 तारीख के बीच उनके खाते में दे दी जाएगी. इसी आधार पर अब पांचवीं किस्त का इंतजार कर रही महिलाओं को एक-एक कर 11 दिसंबर से राशि मिलनी शुरु हो जाएगी. जिसकी तैयारी विभाग की ओर से जारी है.
पांचवीं किस्त मिलेगी 2,500 रुपए
दरअसल झारखंड सरकार ने अगस्त महीनें में मंईयां सम्मान योजना की शुरुवात की थी. जहां महिलाओं को 1 हजार रूपये देने की बातें की गई थी. जिसके बाद सभी लाभार्थी को चौथी किस्त 1 हजार रूपए दिए गए. लेकिन अब पांचवी किस्त 2,500 रुपए दिए जाएगे. बता दे कि सीएम पद पर शपथ लेते ही हेमंत सोरेन ने अपने पहले कैबिनेट में कहा था कि मंईयां योजना की पांचवीं किस्त की तैयारी शुरू है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि तय की गई निर्धारित समय में ही पांचवीं किस्त की राशि भी मिलनी शुरू हो जाएंगी.