सीतामढ़ी(SITAMADHI): बिहार के सीतामढ़ी जिले में जदयू की महिला जिलाध्यक्ष कामिनी पटेल के साथ हुई बर्बरता की घटना ने पूरे राज्य में हड़कंप मचा दिया है.इस घटना के बाद महिलाओं के अधिकारों और सुरक्षा के मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बातें अब सवालों के घेरे में आ गई हैं. कामिनी पटेल को चोरी के आरोप में सरेआम दबंगों द्वारा पीटा गया और उन्हें चप्पल की माला पहनाकर सड़क पर घुमाया गया. इस दरिंदगी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कामिनी पटेल को दबंगों ने सरेआम पीटकर घायल कर दिया है
आपको बताये कि घटना जिले के बैरगनिया थाना क्षेत्र में हुई इस घटना ने समाज में हिंसा के प्रति असहिष्णुता को एक बार फिर उजागर किया है. जानकारी के अनुसार, कामिनी पटेल को सार्वजनिक रूप से पीटा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. उनके साथ हुई मारपीट की ऐसी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर फैल रहे हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं.
महिला की इतनी बर्बरता से पीटा गया है कि बोलने की हालत में भी नहीं है
आपको बताये कि महिला जिलाध्यक्ष को इतनी बेरहमी से पीटा गया कि वह बोलने की स्थिति में नहीं हैं, उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका ईलाज चल रहा है. इस दौरान, घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उन्हें "चोर, चोर" के नारे लगाते हुए घेर रखा था. यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें किस बात पर आरोपित किया गया था, लेकिन इस तरह की हिंसा ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है.