गढ़वा(GARHWA): बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव झारखंड में हैं. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के रमकंडा प्रखंड के पुनदागा के दुर्गा मंडप क्व मैदान मे तेजस्वी यादव द्वारा चुनावी सभा को संबोधित किया गया. जहां उन्होने इंडिया महागठबंधन के उम्मीदवार मिथलेश ठाकुर के पक्ष मे वोट डालने की अपील के साथ इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार से जब से झारखंड अलग हुआ तब से भाजपा की सरकार ने ज्यादा शासन किया है. केंद्र झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए कोई राशि नही देती है.
भाजपा कर रही थी सरकार तोड़ने की कोशिश
तेजस्वी यादव ने कहा कि हेमंत सोरेन 5 वर्षो के लिए मुख्यमंत्री बने लेकिन भाजपा ने इस सरकार को तोड़ने का काम किया है. ईडी, सीबीआई और आईटी द्वारा छापेमारी करवाया गया. उन्होंने कहा कि झारखंड मे बहुत साजिश हुई है. भाजपा ने हमें बहुत तंग किया लेकिन हमने कभी झुकाना नही सीखा हैं.
भाजपा को किया जाएगा सफाचट
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री आते-जाते रहते है, लेकिन यहां भी हेमंत सोरेन की सरकार को गिराने का साजिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने जो घोषणा पत्र जारी किया है उसमे मंईयां सम्मान योजना के तहत खटा-खट पैसा जा रहा है और भाजपा सफाचट हो जाएगी. उन्होंने कहा कि कल खास दिन नोट बंदी का वर्ष था, इस दिन सबसे बड़ा घोटाला हुआ और देश के सभी जिलों मे भाजपा ने घोटाला कर कार्यालय बनाया है.