रांची (RANCHI): झारखंड के युवाओं के लिए राज्य सरकार बड़ी सौगात लेकर आई है. दरअसल, सरकार जल्द ही उन युवाओं को नौकरी देगी जो जनजातीय और क्षेत्रीय भाषाओं में रुचि रखते हैं. आपको बता दें कि झारखंड के प्रारंभिक विद्यालयों के लिए जनजातीय और क्षेत्रीय भाषाओं में 12 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए सभी जिलों से सर्वे रिपोर्ट मांगी गई है. इसके साथ ही सभी जिलों के स्कूलों में शिक्षकों की कमी की सर्वे रिपोर्ट साक्षरता विभाग को भेज दी गई है. इन रिपोर्ट के आधार पर 9 जनजातीय और 6 क्षेत्रीय भाषाओं में शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है.
प्रस्ताव किया जाएगा कैबिनेट में पेश
जुलाई माह से शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. रिपोर्ट मिलते ही स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. आपको बता दें कि शिक्षकों को मानदेय भुगतान की राशि और आगे की प्रक्रिया के लिए जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव पेश किया जाएगा.
शिक्षक नियुक्ति के लिए मेरिट लिस्ट का मानक तैयार
दरअसल, प्राथमिक विद्यालयों में जनजातीय और क्षेत्रीय भाषाओं के शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. अगर किसी विद्यालय की प्रत्येक कक्षा में एक से अधिक भाषा बोलने वाले छात्र हैं, तो उसी आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. नियुक्ति प्रक्रिया के लिए प्रत्येक जिले के उपायुक्त द्वारा एक समिति बनाई जाएगी. शिक्षक नियुक्ति के लिए मेरिट लिस्ट का मानक तैयार कर लिया गया है और अब कैबिनेट से प्रस्ताव पारित होने के बाद आगे की प्रक्रिया में तेजी आएगी.
इन आधार पर जारी होगी मेरिट लिस्ट
दरअसल, जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा में मैट्रिक, मैट्रिक, मैट्रिक इंटरमीडिएट में प्राप्त अंकों के अनुसार स्नातक, स्नातकोत्तर एवं प्राथमिक शिक्षक के लिए शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. जहां मैट्रिक, स्नातक के लिए 20-20 अंक और इंटरमीडिएट के लिए 30 अंक तथा जनजातीय, क्षेत्रीय भाषा, स्नातकोत्तर एवं प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा के लिए इंटरमीडिएट में 10-10 अंक निर्धारित किए गए हैं.
15 भाषाओं में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. शिक्षक नियुक्ति के लिए 9 जनजातीय और 6 क्षेत्रीय भाषाएं हैं जिनमें संथाली, हो, खारिया, कुरुख, मुंडारी, माल्टो, बिरहोरी, भूमिज, असुर, बांग्ला, उड़िया, पंचपरगनिया, खोरठा, कुरमाली और नागपुरी भाषाएं शामिल हैं.
आयु सीमा 21 से 45 वर्ष है
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा में इंटरमीडिएट में 45% अंक होना अनिवार्य है. इसके साथ ही अभ्यर्थी जिस विषय में नियुक्ति के लिए आवेदन प्रस्तुत करेगा, उसमें इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. इस नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 21 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है.