दुमका (DUMKA): झामुमो ने दुमका लोक सभा क्षेत्र से प्रत्यासी के नाम की घोषणा कर दी है. काफी जद्दोजहद के बाद पार्टी ने नलीन सोरेन पर दाव लगाया है. नलीन सोरेन दुमका के शिकारीपाड़ा से लगातार 7 बार से विधायक है. नलीन सोरेन के प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने प्रतिक्रिया दी है. भाजपा का टिकट मिलने के बाद पहली बार दुमका पहुचीं सीता सोरेन ने बाबूपाडा स्थित लोक सभा चुनाव कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि नलीन सोरेन चाचा है. निश्चित रूप से उनसे जीत का आशीर्वाद लूंगी.
झामुमो के नेता मंत्री कर रहे है अपना जेब गरम: सीता सोरेन
भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने भाजपा परिवार में शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा सभी को धन्यवाद दिया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 24 वर्ष हो गए लेकिन राज्य विकास से अछूता है. आखिर इतने वर्षों में विकास क्यों नहीं हुआ यह एक अहम सवाल है और चुनौती भी है. उन्होंने वर्तमान राज्य सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया. सीता सोरेन ने कहा कि यहां भ्रष्टाचार हावी है. हर तरफ लूट मची है. जमीन की लूटपाट हो रही है, कोयले की तस्करी हो रही है, राज्य को खोखला कर दिया गया. राज्य के विकास से किसी को मतलब नहीं है. झामुमो के जितने भी नेता, मंत्री और कार्यकर्ता है सभी दलाल बन गए हैं. सब अपना-अपना जेब गरम कर रहे हैं. छात्रों को नौकरी नहीं मिल रही है. नियुक्ति के लिए जब वैकेंसी निकलती है और परीक्षा होती है तो प्रश्न पत्र लीक हो जाता है. छात्र सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं. छात्रों का भविष्य अंधकार में है. धनी राज्य होते हुए भी यहां यह सब देखने को मिल रहा है.
पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही होगा झारखंड के विकास: सीता सोरेन
सीता सोरेन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही झारखंड का विकास हो सकता है, क्योंकि जिस तरह विकसित भारत के संकल्प के साथ प्रधानमंत्री देश-विदेश घूम रहे हैं उससे निश्चित रूप से विकसित भारत का सपना साकार होगा. उन्हीं विचारधारा से प्रभावित होकर उसने झामुमो को छोड़ भाजपा का दामन थामा है. झारखंड में जरूरत है विकास की. उन्होंने कहा कि झामुमो में रहते बहुत से ऐसे कार्य हैं जो नहीं कर पाए उन कार्यों को पूरा करने के संकल्प के साथ उन्होंने भाजपा ज्वाइन किया है. कहा कि यहां महिलाओं का काफी सम्मान होता है. देश की प्रथम नागरिक एक महिला को बनाया गया.
दुर्गा सोरेन की मौत की हो जांच
मीडिया के समक्ष भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने अपने पति स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की मौत की जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि उनकी मौत संदेश के घेरे में है. झामुमो में रहकर कई बार मौत की जांच की मांग की लेकिन वहां पर यह कैसा मुमकिन था. उनकी बातों को टाल दिया जाता था. उन्होंने कहा बीजेपी में रहकर बोल सकती हूं की मौत की जांच होनी चाहिए. जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा.
सभी 14 सीट पर खिलेगा कमल
सीता सोरेन ने कहा कि न केवल दुमका बल्कि झारखंड के सभी 14 सीट पर कमल खिलेगा और यह बहुत मुश्किल काम नहीं है. दुमका लोकसभा की जनता का उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है. जेएमएम में रहते जनता जितनी उत्साहित नहीं थी उससे ज्यादा उत्साहित है भाजपा में आने के बाद. इसलिए भारी मतों से दुमका लोकसभा सीट पर जीत हासिल करेगी. जब उनसे पूछा गया कि उनके देवर जेल में है यह उनके लिए खुशी है या गम तो उन्होंने कहा किया खुशी या गम का विषय नहीं है बल्कि जो जैसा करेगा वैसा भरेगा
पीएम से मिला जीत का आशीर्वाद के साथ टास्क
देवघर हवाई अड्डा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाबत उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से जीत का आशीर्वाद मिला और एक टास्क भी मिला कि अन्य लोगों को भी जिताएं. जो टास्क मिला है उसे पूरा किया जाएगा. सीता सोरेन से जब सवाल किया गया कि अपनी कर्मभूमि और रणभूमि में आई हैं क्या गुरु जी का आशीर्वाद मिल गया? इस सवाल के जवाब में सीता ने कहा कि गुरु जी का आशीर्वाद हमेशा मिलते रहा है और मिला भी है, बात भी हुई है.
गुरुजी का पार्टी में चलता तो घर छोड़कर बाहर नहीं निकलना पड़ता: सीता सोरेन
सीता ने कहा कि आज के समय में गुरु जी का पार्टी में कुछ भी नहीं चलता है. अगर चलता तो उन्हें बाहर नहीं निकालना पड़ता. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय दुर्गा सोरेन के सपनों को साकार करना है.
रिपोर्ट. पंचम झा