रांची(RANCHI): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ राहुल गांधी द्वारा किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी मामले पर एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. वहीं इस मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति कोर्ट में नहीं हो पाई, जिसके बाद शिकायतकर्ता वकील विनोद साहू ने राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी करने का आग्रह किया. एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट ने उपस्थिति के लिए राहुल गांधी को समन जारी किया है.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि मार्च 2018 में कांग्रेस के महाअधिवेशन में राहुल गांधी की ओर से बयान दिया गया था कि भाजपा में कोई भी हत्यारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है. उस दौरान 2018 में अमित शाह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. दरअसल कार्यकर्ता नवीन झा की ओर से राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना केस दर्ज कराया गया था. वहीं राहुल गांधी के बयान के खिलाफ अमित शाह की छवि खराब करने का आरोप लगाया. इस मामले में रांची और चाईबासा में केस दर्ज कराया गया था.