रांची(RANCHI): एक कहावत है- गंदा है, पर धंधा है. ‘धंधा’ करने के लिए कोई कहां तक गिर सकता है इसका एक उदाहरण रांची में भी सामने आया है. मॉडलिंग कम्पनी यश मॉडल पर एक मॉडल युवती ने गंभीर आरोप लगाया है. इस युवती ने सोशल मीडिया के जरिये अपनी पीड़ा बताते हुए यश मॉडल के संचालक पर एक नहीं कई बड़े संगीन आरोप लगाये हैं. संचालक पर पहला सबसे बड़ा आरोप लगाया है कि यह मॉडलिंग कम्पनी नहीं, अश्लीलता का अड्डा है. मॉडलिंग की आड़ में यहां अश्लील काम होता है और फिर अश्लील तस्वीरों के जरिये ब्लैकमेल भी किया जाता है.
कहीं मॉडलिंग की आड़ में लव जिहाद तो नहीं
मॉडल मानवी राज ने वीडियो जारी कर यश मॉडल के संचालक पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है. युवती ने बताया कि उस पर धर्म परिवर्तन का लगातार दबाव बनाया जा रहा था. मुंबई मे रहकर फिलहाल मॉडलिंग कर रही इस मॉडल का आरोप है कि बीते कुछ समय से तनवीर अख्तर नाम यह शख्स उसे ब्लैकेल कर रहा था. युवती पूर्व में रांची में यश मॉडलिंग मे काम किया करती थी. इसी दरम्यान हुई थी दोनों की जान पहचान.थोड़ी ही दिनों में दोनों की दोस्ती बहुत गहरी हो गई. इसी दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आ गए थे. इसके बीच ही युवक ने युवती की अश्लील तस्वीरें निकाल लीं. अब उन्हीं अश्लील तस्वीरों के जरिये तनवीर उसे ब्लैकमेल कर रहा है. इस ब्लैकमेल के जरिये तनवीर मानवी पर धर्म परिवर्तन का भी दबाव बना रहा है. हालांकि तनवीर इन आरोपों को खारिज कर रहा है.
संचालक तनवीर अख्तर ने VIDEO जारी कर क्या कहा
वहीं इस मामले में तनवीर अख्तर ने वीडियो जारी कर अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया है. तनवीर ने कहा कि मानवी राज मेरे साथ काम करती थी. मेरा बिजनस लॉस में जा रहा था. जब मैंने मानवी से इसका हरजाना मांगा तो वो मुझे ब्लैकमेल करने लगी. उसने मेरा न्यूड फोटो भी वायरल कर दिया. लेकिन मैंने मानवी पर कोई कार्रवाई नहीं की. तनवीर ने कहा कि मानवी अपने कुछ दोस्तों के साथ मेरे मॉडलिंग वेबसाईट का डेटा चोरी करना चाहती थी. मानवी मेरे साथ जब काम करती थी तो मेरे वेबसाईट का एक्सेस भी उसके पास था. तो मानवी ही सारा कुछ मैनेज करती थी. इसलिए अब वो मुझे ब्लैकमेल कर रही और मेरे ऊपर झूठा आरोप लगा रही.
अब इस मामले में पीडिता ने एक और वीडियो जारी कर बताया है कि तनवीर खान ने मेरे जाननेवालों को कॉल कर धमकी दे रहा है. तनवीर ने कहा कि वो मेरे घरवालों को या मुझे मार कर ही जेल जाएगा. पीडिता ने कहा कि अगर मुझे और मेरे घरवालों को कुछ भी होता है तो इसकी जिम्मेवार झारखंड पुलिस होगी क्योंकि उन्होंने अभी तक इस मामले में कोई कारवाई नहीं की है.
SSP कौशल किशोर ने कहा साक्ष्य के आधार पर हो रही कार्रवाई
वहीं इस मामले में SSP कौशल किशोर ने कहा 29 तारीख को शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले में मुंबई पुलिस ने ज़ीरो FIR की गई है. अब FIR जब रांची पुलिस को मिला है तो इस मामले में त्वरित कारवाई की जा रही है.