रांची(RANCHI): लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा अपने सभी विंग को धार देने में लग गई है. चुनाव के समय सबसे बड़ी जिम्मेवारी मीडिया विभाग के कंधे पर रहेगी. केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से विभाग लोगों तक पहुंचाएगा. इसे देखते हुए प्रदेश भाजपा मीडिया विभाग के कार्यशाल का आयोजन प्रदेश दफ्तर में किया गया. इस कार्यशाल में मीडिया विभाग के पदाधिकारियों को राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने मौजूद अधिकारियों को कई टिप्स दिया है. प्रदेश मीडिया कार्यशाला चार सत्रों में संपन्न हुआ.
योजनाओं से जनता को अवगत कराना मीडिया विभाग का है काम : ज़फ़र इस्लाम
कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व सांसद ज़फ़र इस्लाम ने कहा कि मीडिया विभाग पार्टी की एंबेसडर की तरह है. उन्होंने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार की प्लांटेड स्टोरी पर मज़बूती से पक्ष रखना होगा. हेमंत सरकार ग़लत तथ्यों के साथ लोगों को गुमराह करने में लगी हुई है. विपक्ष के बातों का अध्यन कर अपनी बात रखना होगा. सरकार के प्लांटेड स्टोरी का सच सामने लाना हमारा दायित्व है. हेमंत सरकार के नाकामियों को सामने लाना हमारा दायित्व है.
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के सभी योजनाओं का मानिट्रिंग करते हुए पार्टी का पक्ष रखना होगा. हेमंत साकार की असफलता पर बात रखना होगा. उन्होंने कहा कि मोदी जी के 313 कल्याणकारी योजनाओं को जनता के समक्ष रखना होगा. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने स्पष्ट कर दिया है कि उनके नजर में ग़रीब, महिला और युवा तीन जातियां है इनके लिए कार्य करना है. उन्होंने कहा कि पहली बार हर घर नल से जल पहुँच रहा है. हर घर बिजली पहुँच हुई है. पहली बार इतनी बड़ी संख्या में लोगों को आवास योजना का लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे कई योजनाएँ हैं जिनका लाभ ग़रीब ज़रूरतमंद को मिला है. डीबीटी के माध्यम से सीधे अकाउंट में पैसे पहुँच रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव से संबंधित कई सुझाव भी मीडिया विभाग को दिया.
कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र मीडिया का रोल महत्वपूर्ण है. मीडिया विभाग अपने अस्त्र शस्त्र के साथ तैयार रहे. मीडिया के साथियों को तथ्यपरक बातों से हेमंत सरकार के नाकामियों को उजागर करना है. उन्होंने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस ग़लत तथ्य देकर लोगों को गुमराह करती रही है, इसे उजागर करना मीडिया का काम है. कांग्रेस के जमाने में मिट्टी तेल और कोयला के लिए लोग तरसते थे.लेकिन मोदी सरकार ने घर घर गैस देने का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के सफल कार्यक्रमों को जनता तक पहुँचाना मीडिया का काम है.
मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार की नाकामियों पर सबको नजर रखना चाहिए. हेमंत सरकार ने युवाओं, महिलाओं समेत प्रदेश की जानता को धोखा दिया है. भ्रष्टाचार में लिप्त हेमंत सरकार भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए कैबिनेट से फ़ैसले ले रही है. केंद्रीय एजेंसियों को कैबिनेट से निर्णय लेकर रोकने का प्रयास कर रही है. ऐसी निकम्मी सरकार को पर्दाफ़ाश करने के लिए मीडिया के साथियों को कमर कस लेना है.
पार्टी के विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए मीडिया कार्यकर्ता काम करें: कर्मवीर सिंह
मीडिया कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि पार्टी के वैचारिक योगदान के साथ आगे बढ़ना है. भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करती है. पार्टी लाइन को ध्यान में रखकर अपनी बात रखनी है. तथ्यों को ध्यान में रखते हुए अपनी बाते रखनी चाहिए. तार्किक बातों से प्रभाव छोड़ा जा सकता है. 2024 चुनाव में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. घर घर तक मोदी जी के नेतृत्व में हुए कार्यों और मोदी की गारंटी पहुँचाना है. इसके साथ ही हेमंत सरकार की विफलता भी सबके बीच रखना है.