रांची(RANCHI): झारखंड में बढ़ते अपराध को लेकर राज्य के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता का तेवर सख्त है.उन्होंने साफ आदेश दिया है कि किसी भी इलाके में अवैध कारोबार में लिप्त लोग और गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा . DGP ने सभी पुलिस कर्मियों को अपराधियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का का निर्देश दिया है परिणामस्वरूप राज्य के सभी जिलों की पुलिस रेस हो गई है और 36 घंटे के अंदर 94 बदमाशो को गिरफ्तार कर आगे की करवाई की जा रही है .
आठ जिलों में एक साथ करवाई
राँची जोन के आठ ज़िलों में सम्पति मूलक अपराध के अपराधकर्मी के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया. जिसमें 94 अपराधकर्मी को गिरफ़्तार किया गया.इसमें राँची में 35, गुमला में 20, जमशेदपुर में 19, सराइकेला खरसवाँ में 12, चाइबासा 06 और खूँटी में 02 अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस को DGP का सख्त आदेश
पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिया है कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.आम लोगों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि कोई अपराधी अपराध करने से पहले कई बार सोचे. पुलिस की छवि आम लोगों में बेहतर बनाने का भी काम पुलिस कर्मियों को करना है.उन्होंने कहा कि जब आम लोगों से पुलिस पारदर्शिता के साथ पेश आएगी तो समाज में फैले अपराधियों की जानकारी उन तक आसानी से पहुंचेगी , पुलिस की अच्छी छवि बनेगी तो लोग अपनी समस्याओं को पुलिस तक निर्भीक होकर पहुचेंगे . डीजीपी के कड़े रुख का असर ही है कि एक साथ 94 अपराधियों के खिलाफ एक साथ करवाई की गई .