रांची(RANCHI): एक अप्रैल को आदिवासी समाज का प्रकृति पर्व सरहुल मनाया जाएगा. इस दिन सरहुल की शोभायात्रा निकाली जाएगी. जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे. जिसे देखते हुए रांची ट्रैफिक पुलिस द्वारा 1 अप्रैल को रांची के ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव कर दिया गया है. ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली के निर्देशानुसार सरहुल के मौके पर 1 अप्रैल सुबह 6 बजे से रात के 12.30 बजे तक मेन रोड में सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन वर्जित कर दिया गया है. सभी बड़े वाहन रिंग रोड का इस्तेमाल करेंगे. वहीं, निजी वाहनों की एंट्री भी मेन रोड में दोपहर एक बजे से लेकर शोभायात्रा की समाप्ति तक नहीं होगी. इसके अलावा सामान्य वाहनों का प्रवेश भी दोपहर 1 बजे से सिरमटोली सरना स्थल की ओर व मेन रोड में वर्जित रहेगा.
बता दें कि, सरहुल पर्व के अवसर पर शोभायात्रा रांची कॉलेज से निकलेगी. जिसके बाद यात्रा रेडियम रोड, शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक से मेन रोड होते हुए सुजाता चौक के पास जुटेगी. जिसके बाद नयासराय, नामकुम, बड़ा घाघरा, डोरंडा की ओर से आने वाली सरहूल जुलूस ओवरब्रिज होते हुए सुजाता चौक होकर चुटिया स्थित सिरमटोली सरना स्थल पहुंचती हैं. ऐसे में इन सभी मार्गों पर वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए एक दर्जन से ज्यादा ड्रॉप गेट भी बनाए जा रहे हैं.