रांची(RANCHI): राजधानी रांची में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. पूरा मोरहाबादी मैदान सजकर तैयार हो चुका है. इन सबके बाद आज मोरहाबादी मैदान में सभी पदाधिकारियों ने फुल ड्रेस रिहर्सल किया. स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का यह आखिरी रिहर्सल कमिश्नर के नेतृत्व में किया गया.
बिहार के 13 बटालियन लेंगे परेड में हिस्सा
रांची के मोराबादी मैदान में 15 अगस्त को मुख्यमंत्री झंडोतोलन करेंगे. इसे लेकर प्रशासन काफी अलर्ट है. तैयारी का आज आखिरी दिन था, इस बीच सभी प्लाटूंन द्वारा मंगलवार को फुल ड्रेस रिहर्सल में हिस्सा गया. इस सब के बाद मंच पर अतिथि वीआईपी गेस्ट की बैठने की जगह क्या होगी. साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा वीरता पदक से नवाजे गए पुलिस अफसर को कैसे पदक दिया जाएगा, सभी की प्रैक्टिस मोरहाबादी मैदान में की गई. स्वतंत्रता दिवस में मोराबादी मैदान में होने वाले परेड में इस बार झारखंड पुलिस के अलग-अलग विंग के अलावा बिहार पुलिस भी हिस्सा ले रही हैं. इस परेड में 13 बटालियन भाग ले रहे है.
सभी कार्यक्रम की गई प्रैक्टिस
15 अगस्त के दिन 9:00 बजे ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झंडोतोलन करेंगे. इस बीच कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. इसके साथ मुख्यमंत्री की ओर से लोगों को कई योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा, सभी कार्यक्रम की प्रैक्टिस कर ली गई है. वही इस दौरान मौजूद रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि फुल ड्रेस रिहर्सल प्रोग्राम को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है.