दुमका(DUMKA):दुमका जिला के हंसडीहा में आसमान से कहर बरपा. हंसडीहा थाना क्षेत्र के बभनखेता निवासी श्रवण मिर्धा 32 वर्ष की मौत बज्रपात की चपेट में आने से हो गई. बज्रपात के बाद घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई.
बज्रपात में पांच महिलाए झुलसी
जानकारी के अनुसार श्रवण हंसडीहा रेलवे स्टेशन के समीप खेत में धान की रोपाई करने गया था. इस बीच बिन बारिश के बज्रपात हुई और घटना स्थल पर ही श्रवण की मौत हो गई. वहीं धान की रोपाई करने पहुँची तेतरी देवी, शिला देवी, अमृता देवी, लखी देवी और निशा मरांडी झुलस गई. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना मृतक व घायलों के परिजनों सहित पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मृतक व घायलों के परिजन घटना स्थल पर पहुँचे.
परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
हंसडीहा थाना के एसआई शिव जी सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच शव का पंचनावा कर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया. इधर बज्रपात से झुलसी पांच महिला में से तेतरी देवी की हालत गम्भीर है जिसे परिजन द्वारा इलाज के लिए बाहर ले जाया गया है. वहीं मृतक श्रवण कुमार के पिछे पत्नी सीलन देवी, दो पुत्र और एक पुत्री है, जिनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
रिपोर्ट: पंचम झा