टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड में लगातार नक्सली अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे है. साथ ही संगठन को मजबूत करने के लिए लेवी की मांग कर रहे है. इसी के तहत शुक्रवार की देर रात नक्सलियों ने लातेहार और चतरा जिले की सीमा पर स्थित कुरूमदारी गांव में जमकर उत्पात मचाते हुए तीन वाहनों को जला दिया है. फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.
तीन वाहनों को किया आग के हवाले
दरअसल कुरूमदारी गांव के शाम नदी पर पुल निर्माण का काम चल रहा था. इसी बीच शुक्रवार की देर रात सात-आठ हथियारबंद नक्सली घटना स्थल पर पहुंचे. वहां पहुंचने के बाद नक्सलियों ने पहले वहां मौजूद सभी मजदूरों को एक कमरे में बंद किया. जिसके बाद नक्सलियों ने निर्माण स्थल पर खड़ी जेसीबी, पोकलेन और एक टैंकर में आग लगा दी. आग लगाने के बाद नक्सलियों ने वहां मौजूद कर्मियों को चेतावनी देते हुए वहां से चले गए. नक्सलियों के जाने के बाद कर्मियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इधर, घटना के बाद कर्मियों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. फिलहाल पुलिस घटना के सबंध में छापेमारी शुरू कर दी है. एसपी अंजनी अंजन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सलियों ने तीन गाड़ियों में आग लगा दी है. उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि घटना को माओवादी कमांडर मनोहर गंझू के दस्ते द्वारा अंजाम दिये गया है.