गिरिडीह(GIRIDIH): झारखंड के हार्ड कोर नक्सली कृष्णा हांसदा को गिरिडीह पुलिस ने बीते कल यानी शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सली पर 15 लाख का इनाम था. कृष्णा हांसदा बहुत ही बेरहमी से किसी की हत्या और जनमानस के सुविधा के लिए निर्माण किए जा रहे पुल और पुलिया को उड़ाने में माहिर था. बता दें कि पुलिस और सीआरपीएफ ने बहुत ही नाटकीय रूप से इसे डुमरी के उत्तराखंड क्षेत्र के परसा बेड़ा पंचायत के फतेहपुर गांव के नाले के किनारे से पकड़ा है. वहीं, शनिवार को जिला मुख्यालय में एसपी प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दे सकते हैं.
गिरिडीह के ताराटांड़ थाना में चल रही पूछताछ
मिली जानकारी के अनुसार हार्ड कोर नक्सली को पकड़ने के बाद पुलिस ने पहले इसे निमियाघाट थाना में पूछताछ के लिए रखा. इसके बाद इसे एसपी के निर्देश पर जिला मुख्यालय के करीब ताराटांड थाना भेजा गया, जहां इससे अब भी पूछताछ किया जा रहा है. बता दें कि एरिया कमांडर कृष्णा हांसदा को दबोचने में डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार और डुमरी थाना प्रभारी गोपाल महतो की भूमिका काफी अहम थी.
दो टीम गठित कर किया गया गिरफ्तार
वहीं, पुलिस सूत्रों की मानें तो 15 लाख के इस हार्ड कोर माओवादी को डुमरी थाना क्षेत्र के फतेहपुर के एक नाले के समीप से शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे दबोचा गया था. हालांकि, इसके पास से कोई हथियार तो बरामद नहीं हुआ लेकिन पिछले कई दिनों से यह हार्ड कोर नक्सली डुमरी के अलग-अलग गांवों में किसी से मिलने आता था. उसी क्रम में शुक्रवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर एसपी अमित रेणु के निर्देश पर दो टीम गठित हुआ, जिसमें एक का नेत्तृव सीआरपीएफ के सहायक कमांडेट कर रहे थे तो दूसरे टीम का नेत्तृव में खुद एसडीपीओ मनोज कुमार द्वारा किए जाने की बात सामने आई है. पुलिस सूत्र यह भी बता रहे हैं कि जिस वक्त यह फतेहपुर के नाले के समीप घूम रहा था. उस वक्त डुमरी एसडीपीओ के मोबाइल में इसका फोटो भेजा गया कि यही कृष्णा हांसदा है. इसके बाद इसे नाले के समीप घूमते हुए दबोचा गया.
कई जिलों में हत्या और नक्सली कार्यों में था संलिप्त
जानकारी के अनुसार 15 लाख का यह इनामी माओवादी पीरटांड के लेडहवा के मंझलाडीह गांव का रहने वाला है और इसके खिलाफ गिरिडीह के डुमरी, निमियाघाट थाना समेत कई और दूसरे जिलों के थानों में भी नक्सली कांड समेत हत्या के केस दर्ज हैं. जिसमें डुमरी में पिछले साल लेवी नहीं मिलने के कारण नूंरागो पुल को विस्फोट कर उड़ाने के साथ डुमरी में ही पिछले साल अप्रैल महीनें में पूर्व उपमुखिया गुड्डु अंसारी की हत्या में शामिल था, जबकि पिछले साल ही सरिया के चिचाकी में रेलवे ट्रैक को विस्फोट कर उड़ाने में इसकी भूमिका रही थी. वैसे गिरिडीह पुलिस अब इसके नक्सली कांडों की कुंडली खंगालने के साथ इसकी पूछताछ में भी जुटी हुई है.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार, गिरिडीह