टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मंईयां सम्मान योजना के 16वीं किस्त का इंतजार कर रही लाभुकों के लिए राहत की खबर है. योजना से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आयी है, जिसमें बताया गया है कि मंईयां योजना के लाभुकों को 16वीं किस्त की राशि जल्द ही उनके खातों में ट्रांसफर की जाएगी. विभागीय सुत्रों की मानें तो 16वीं किस्त दिसंबर के दूसरे हफ़्ते में महिलाओं के खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी. सरकार ने एक बार फिर DBT सिस्टम के ज़रिए सीधे बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सभी जिला अधिकारियों को योजना की किस्त समय पर भेजने के निर्देश भी दिए गए हैं. सभी जिले के अधिकारी अपने पात्र लाभुकों को पैसे भेजने की तैयारी में जुट गया है. ताकि जब विभाग किस्त भेजने की हरी झंडी दे तो उसमें देरी न हो, बस एक क्लिक पर डीबीटी के जरिए सभी के खाते में पैसे पहुंच जाएं. इस पूरी प्रक्रिया पर बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की नजर है. विभाग सभी जिलों पर नजर रख रहा है. ताकि किसी को योजना की किस्त मिलने में कोई परेशानी न हो.
इन 12 जिलों की महिलाओं को पहले मिलेंगे 5000 रूपये
सरकार ने जिन जिलों के नामों की भी घोषणा कर दी है. इन जिलों में रांची, जमशेदपुर, लोहरदगा, धनबाद, देवघर, बोकारो, गुमला, जामताड़ा, सिमडेगा, चतरा, पाकुड़ और गढ़वा शामिल हैं. इन जिलों में वे महिलाएँ शामिल हैं जिनके आवेदन और दस्तावेज़ों का सत्यापन पहले ही हो चुका है. बताया जा रहा है कि इस बार सरकार सबसे पहले उन लाभार्थियों को योजना की 16वीं किस्त वितरित करेगी जिनके खातों में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) सुविधा उपलब्ध है. अन्य जिलों की महिलाओं को दूसरे चरण में यह राशि मिलेगी.
इन महिलाओं को मिलेंगे ₹5,000
इस बार सभी महिलाओं को इस योजना का सीधा लाभ मिलेगा, क्योंकि सरकार ने घोषणा की है कि जिन महिलाओं को पिछली यानी 15वीं किस्त नहीं मिली थी, उन्हें दोगुनी राशि मिलेगी. सरकार अब उन्हें दोनों किश्तों में एक साथ कुल 5,000 रुपये का भुगतान करेगी.
विभाग की गाइडलाइन के आधार पर भेजी जाएगी राशि
योजना की किस्त विभाग की गाइडलाइन और मापदंडों के आधार पर भेजी जाएगी. आपका आधार बेस्ड सिंघल बैंक खाता होना अनिवार्य है. साथ ही योजना की वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए. आपका आधार कार्ड और राशन कार्ड लिंक होना चाहिए. योजना में किसी भी तरह की त्रुटि नहीं होनी चाहिए. यानी योजना का फॉर्म भरते समय सभी जानकारियां सही-सही दी गई हों. ऐसे में आपकी किस्त खाते में भेज दी जाएगी. गौरतलब है कि मंईयां सम्मान योजना 18 से 50 वर्ष की आयु की आर्थिक रूप से कमज़ोर महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करती है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें समाज में सम्मानजनक स्थान दिलाना है.
