लातेहार(LATEHAR): जिले के महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत साले डैम इन दिनों काफी चर्चा में है. दरअसल, साले डैम में इन दिनों काफी संख्या में विदेशी पक्षियों का आगमन हुआ है. आपको बता दें कि डैम के काफी दूर से ही रेडी शेल डक पक्षी दिखाई देने लगेगा. डैम में पक्षी काफी सुंदर भी लग रहे हैं. इन पक्षियों के पंख सबसे आकर्षित दिखाई देते हैं. वहीं, रेडी शेल डक पक्षी का मुख्य प्रजनन क्षेत्र दक्षिणी यूरोप से मंगोलिया और पश्चिमी चीन तक है. यह पक्षी लगभग 10000 किलोमीटर से उड़ान लगाकर साले डैम आए हुए हैं. हर साल पक्षी इसी समय जिले में आती हैं और कुछ महीनों में फिर वापस चली जाती हैं. बता दें कि पक्षी नारंगी कथाई रंग की है और उसकी सिर और गर्दन बादामी रंग का होता है.
भगवा रंग होने के कारण अंग्रेजों ने रखा ब्राह्मणी डक नाम
वहीं, पक्षी का भगवा रंग होने के कारण अंग्रेजों ने इस पक्षी का नाम ब्राह्मणी डक रख दिया है. बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण और जानकारी के आभाव में ग्रामीण भी इन दिनों विदेशी पक्षी का शिकार कर सकते हैं. बावजूद इसके वन विभाग की तरफ से कोई पक्षी के लिए सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जाती है.
लोगों को किया जायेगा जागरुक : वृंदा पांडे
वहीं, इस संबंध में वृंदा पांडे से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि 1 टेकर को इस सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है. साथ ही विभाग द्वारा जल्दी विदेशी पक्षी की सुरक्षा हेतु सूचना पट्ट लगाकर ग्रामीणों के जागरूक किया जाएगा. वहीं, साले डैम को पर्यटन स्थल के रूप में पहचान दिलाने के लिए पोस्टर बैनर अधिक किया जायेगा, इस योजना पर काम चल रहा है.
ऐसे जाएं साले डैम
यह डैम लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत स्थित है. महुआडांड़ से इसकी दूरी लगभग 12 से 13 किलोमीटर की दूरी पर है. कई अधिकारी इस डैम और पक्षी का लुफ्त उठाने पहुंच रहे हैं.
रिपोर्ट : सतीश गुप्ता, लातेहार