साहिबगंज (SAHIBGANJ) : मोतिनाथ धाम बाबा नगरी में लगने वाले महाशिवरात्रि मेले का उद्धघाटन श्रम मंत्री ने किया. प्राकृतिक सौंदर्य की गोद में बसे मोतीनाथ धाम बाबा नगरी (मोतीझरना) में महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित मेले का उद्घाटन करने पहुंचे झारखंड सरकार के श्रम मंत्री और गोड्डा के स्थानीय विधायक संजय प्रसाद यादव ने विधिवत पूजा अर्चना कर और फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया.
मेले का उद्घाटन करने के बाद मंत्री संजय प्रसाद यादव ने पहाड़ की गुफा के अंदर विराजमान बाबा गजेश्वर नाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की और बाबा भोलेनाथ से प्रार्थना कर जिले और राज्य के लोगों के लिए सुख समृद्धि की कामना की. आगे आपको बता दें कि महाशिवरात्रि मेले का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि करने पहुंचे श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने मोतीनाथ धाम बाबा नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी और उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस भव्य मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को जो भी समस्याएं हो रही हैं, उसका तुरंत समाधान किया जाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि जब से झारखंड अलग हुआ है तब से इस राज्य में सबसे ज्यादा सीटें भाजपा की रही है. जिसके कारण संथाल परगना के मंदिरों के विकास की दिशा में जो काम होना चाहिए था वह नहीं हो पाया लेकिन इस बार झारखंड की जनता ने झारखंड के बेटे के हाथों में सत्ता सौंपी है और हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन संथाल परगना के सभी मंदिरों के विकास के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और इस मंदिर का भी विकास किया जाएगा. ताकि इस पर्वत श्रृंखला में स्थित इस मंदिर में पूजा करने आए श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.
इस दौरान राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश कुमार त्रिपाठी एवं थाना प्रभारी तालझारी अमर कुमार मिंक एवं मोती झरना विकास समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह एवं सचिव नित्यानंद मंडल एवं पवन कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी तालझारी, श्यामल राम हांसदा पुलिस निरीक्षक राजमहल, राम सुमन प्रसाद अंचल अधिकारी तालझारी एवं अन्य उपस्थित थे.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर