रांची(RANCHI): झारखंड में कभी भी विधानसभा चुनाव का बिगुल बज सकता है. लेकिन इससे पहले ही राजनीतिक तपिश बढ़ गई है. भाजपा वापस से राज्य की सत्ता में आने को बेचैन दिख रही है. लगातार केन्द्रीय नेताओं का झारखंड दौरा शुरू है. परिवर्तन यात्रा निकाल कर राज्य में सत्ता परिवर्तन का दम भरा जा रहा है. वहीं, अब इस पर झामुमो ने पलटवार किया है. कल्पना सोरेन के नेतृत्व में मंईयां सम्मान यात्रा की शुरुआत होने वाली है. अब साफ है कि कल्पना के मैदान में आने से एक माहौल बनेगा. लेकिन इसका फायदा चुनाव में कितना होगा यह तो समय ही बताएगा.
झामुमो भी पूरी तरह से हुई एक्टिव
दरअसल, झारखंड में भाजपा परिवर्तन यात्रा के जरिए सरकार को घेरने में लगी है. सभी बड़े नेता विभिन्न जिलों का दौरा कर जनता के बीच यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि राज्य में भाजपा ही लोगों का भला कर सकती है. इस दौरान देखें तो प्रधानमंत्री से लेकर गृह मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री इस परिवर्तन सभा के जरिए राज्य में चुनावी बिगुल फुंक रहे हैं. लेकिन अब झामुमो भी पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. फिर से कल्पना सोरेन अपने हाथ में कमान लेकर भाजपा को निशाना बनाने की कोशिश कर रही है.
राज्य की बेटियों को सम्मान हेमंत सोरेन ने दिया - सांसद जोबा मांझी
मंईयां सम्मान यात्रा की शुरुआत पलामू से की जा सकती है. इसकी जानकारी झामुमो की सीनियर नेत्री सह सांसद जोबा मांझी ने दी है. उन्होंने कहा कि झारखंड की बेटियों को सम्मान हेमंत सोरेन ने दिया है. अब इस सम्मान के लिए हर ओर से आवाज उठ रही है कि झारखंड की बहनों का किसी ने सोचा है तो वह हेमंत सोरेन हैं. जिसे देखते हुए निर्णय लिया गया है कि कल्पना सोरेन के नेतृत्व में पूरे झारखंड में सम्मान यात्रा निकाली जाएगी. सभी विधानसभा में कार्यक्रम होंगे. इसमें लाखों की संख्या में बहन बेटी शामिल होंगी.