रांची(RANCHI): हेमंत के ईडी ऑफिस जाने की खबर मिलते ही जेएमएम कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए हैं. कार्यकर्ताओं की भीड़ सीएम के बचाव व समर्थन में पूरी ताकत के साथ खड़ी दिखाई दे रही है. राजभवन के सामने प्रदर्शित धरने में बीजेपी व केंद्र सरकार के खिलाफ तरह तरह की नारेबाजी हो रही है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र सरकार के द्वारा लगाए गए आरोपों के खिलाफ हमलोग एकत्रित हुए हैं. जहां-जहां हमारे सीएम जाएंगे वहां-वहां हम सब भी जाएंगे. केंद्र सरकार जबतक अपना ये आरोप वापस नहीं ले लेती हम धरना जारी रखेंगे. हमारे सीएम पर जो भी आरोप लगाया गया है गलत लगाया गया है. इन आरोपों को केंद्र सरकार वापस लें .
भीड़ ने लगाए बीजेपी के खिलाफ नारे
बीजेपी मुरदाबाद केंद्र सरकार होश में आओ. जांच एजेंसियों का दुरुपयोग बंद हो, हाथ पर मैं हूं हेमंत का तख्त लिए ये समर्थक तरह-तरह से विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी लगा रहे हैं. इस दौरान राजभवन के सामने झारखंड के पारंपरिक लोक नृत्य कर के भी समर्थक अपने सीएम का हौसला बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं. झामुमो कार्यकर्ताओं ने बीजेपी और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों ने कहा कि हमारे सीएम पर जो भी आरोप लगा रहे वो बिल्कुल बेबुनियाद है. केंद्र सरकार अपने आरोप वापस ले वरना हमारा धरणा प्रदर्शन जारी रहेगा. सीएम के साथ-साथ हम भी ईडी ऑफिस जाएंगे .