रांची(RANCHI): झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आज यानी मंगलवार को पीसी की. इस दौरान सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सरकार के दो साल कोरोना काल में बीते है. देश में पिछले 640 दिनों में दो उपचुनाव हुए है. जिसमें भी हमारे 40 दिन कटे हैं. हमें कुल 1100 दिनों में 500 दिन काम करने का मिला हैं. इसमें भी हमने जो वादा किया था, उस वादे पर काम करना शुरू कर दिया है. कोरोना में हमने जीवन रक्षा के साथ-साथ प्रवासी को वापस घर लाया. उस वक्त सबसे बड़ी समस्या रोजगार की थी. उसे भी हमने मनरेगा और अन्य योजनाओं से जोड़कर उन्हें दिया.
रघुवर सरकार में एक भी जेपीएससी नहीं हुआ
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने राज्य में विभिन्न समस्याओं को दिया था. चाहे वह पारा शिक्षक, सहिया, पुलिस जवान का मामला हो या पेंशन जो बंद थी, हमने उसे लागू किया है. रघुवर दास के सरकार में एक भी JPSC नहीं हुआ, हमने 7 से 10वीं जेपीएससी कराया, खेल पदाधिकारी की नियुक्ति किए. 500 दिनों में हमने 30 हजार से अधिक नियुक्तियां दी. हमने कम दिन में बड़ा काम किया, इससे विरोधी बौखला गए है.
रघुवर दास की पुलिस ने गोली चलाई और कांग्रेस को हुआ नुकसान : सुप्रीयो
वहीं, उन्होंने कहा कि झारखंड में चार उपचुनाव हुए, हर बार भ्रम की स्थिति पैदा की गई. अफवाह फैलाई गई कि चुनाव के बाद सरकार बदल जाएगी, दुमका और बेरमो में धक्का के बाद भी नहीं सुधरे. मधुपुर में भी मुंह की खानी पड़ी है. मांडर में जनता ने इन्हें धक्का दे दिया. अब रामगढ़ में जनता लोकतंत्र का तमाचा देगी. सुप्रीयो ने कहा कि गोला में रघुवर की पुलिस ने गोली चलाया था लेकिन इसकी सजा हामरे विधायक को मिली. राज्य में रघुवर की सरकार के दौरान लोग भूखे मरे थें. अब भी ये लोग सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे है. स्थानीय स्तर पर संदयंत्र रचा और उच्च स्तर पर भी. 2023 का उपचुनाव इस राज्य के लिए निर्णायक साबित होगा. इस साल हम एक मुसीबत की ओर बढ़ रहे, इसी साल में भाजपा की साजिश भी जोर से होगी और कोरोना भी हम दोनों से निपटने के लिए तैयार है. देश की जांच एजेंसियां का भाजपा दुरुपयोग कर रही है. सभी एजेंसी को अपने नियंत्रण में लेकर अपने विरोधियों को परेशान करने में लगे है. इसके बावजूद हमने 1932 का ख़ातियान और OBC के मामले को पास किया. हमने विधानसभा में भी कहा कि सरना कोड को जनसंख्या में शामिल करे और 1932 को 9वीं अनुसूचि में शामिल करें.
रामगढ़ उपचुनाव में 56 हजार वोट से हरायेंगे
सुप्रीयो ने कहा कि भाजपा यहां निकाय चुनाव में पिछड़े को आरक्षण की मांग करती है. लेकिन इलाहाबाद UP में कोर्ट ने आरक्षण को रद्द किया गया. अब योगी सरकार बताए कि पिछड़े के लिए क्या करने वाली है. वहीं, रामगढ़ उपचुनाव का जिक्र करते हुए सुप्रीयो ने कहा कि पिछले बार 28 हजार वोट से हम चुनाव जीते थे. रामगढ़ में भाजपा और आजसू पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को उम्मीदवार बनाए. इस बार उन्हें 56 हजार वोट से जनता तमाचा मारेगी. भाजपा के लोगों को छप्पन ज्यादा पसंद है. चुनाव में रघुवर भोंपू बजायेंगे, एक तरफ बाबुलाल पकड़ेंगे. इससे बेहतर रघुवर ही वहां से चुनाव लड़ ले पता चल जाएगा. हम 30 वर्षों तक यहां सरकार में रहेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार ने तीन वर्षों में अपने 60 प्रतिशत वादों को पूरा कर लिया है. अब बचे हुए 40 प्रतिशत को आने वाले दिनों में पूरा करेंगे. बस परिस्थितियां सामान रहनी चाहिए. क्योंकि 2023 में हमें भाजपा के सडयंत्रकारी मंसूबों के साथ-साथ कोरोना से भी लड़ना है.
रिपोर्ट : समीर हुसैन, रांची