दुमका(DUMKA): दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड की आग अभी ठंढ़ी भी नहीं हुई थी कि झारखंड के साहेबगंज में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति हुई है. दरअसल, कथित प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर उसके शव को कई टुकड़ों में काट दिया है. बता दें कि घटना साहेबगंज जिले के बोरियो प्रखंड में घटी है. संताली पंचायत के मोमिन टोला में लोगों ने इंसान के शरीर के कुछ टुकड़े आंगनबाड़ी केंद्र के पास देखा. एक कुत्ता पैर, सीने और शरीर के अन्य हिस्सों को नोंच-नोंचकर खा रहा था, लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बोरियो थाना प्रभारी जगन्नाथ पान और एएसआई करुण कुमार टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे.
बोरे में कई टुकड़ों में मिला शव
बता दें कि पुलिस को शव बोरे में कई टुकड़ों में मिला. जिसके बाद शव को कब्जे में लिया गया और इस मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. इस मामले में पुलिस गांव वालों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने शक के आधार पर बेला टोला से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है. आरोपी का नाम दिलदार अंसारी बताया गया है. युवक से हिरासत में सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसके पास से पुलिस ने आंगनबाड़ी केंद्र से तकरीबन 300 मीटर दूर स्थित मांझटोला के एक बंद पड़े मकान से शव के कई और टुकड़े बरामद कर लिए है. कुछ टुकड़े फर्श पर बिखरे हुए थे तो वहीं कुछ टुकड़ों को बोरे में भरकर रखा गया था. इस मामले में एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा द्वारा प्रेस रिलीज जारी कर घटना की पुष्टि की गई है, जिसमें बताया गया है कि मृतिका का नाम रुबिका पहाड़िन है, जो दिलदार की दूसरी पत्नी थी. दोनों 2 सालों से एक दूसरे को जानते थें. कुछ दिनों से रूबिका लापता थी, परिजनों द्वारा उसकी गुमसुदगी का मामला दर्ज कराया गया था.
युवती ने किया था प्रेम विवाह
हत्या किस वजह से की गयी, इसे लेकर पुलिस ने अबतक कुछ स्पष्ट नहीं बताया है, लेकिन पुलिस ने शुरुआती जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस की आरंभिक जांच के मुताबिक युवक और युवती ने प्रेम विवाह किया था. दोनों साथ रह रहे थे लेकिन दोनों के बीच झगड़े होते थे, हाल में ही दोनों के बीच विवाद बढ़ गया था, जिसके बाद आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया.
इलाके में कैंप कर रहे हैं कई बड़े अधिकारी
इस मामले के बाद पुलिस एक्शन मोड में हैं. कई वरिष्ठ अधिकारी जिनमें साहिबगंज के एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, डीएसपी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी साहेबगंज में कैंप कर रहे हैं. संदिग्ध को हिरासत में लेकर अभी पूछताछ की जा रही है. आज सुबह संथाल परगना प्रक्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल भी साहेबगंज पहुंच चुके है. अबतक कई सवाल हैं जिसके जवाब नहीं मिले हैं. हत्या कितने दिन पहले हुई है ? क्या शरीर के कुछ हिस्से को इसी तरह फेंक दिया गया है? पुलिस आरोपी से इन सवालों के जवाब तलाशने में लगी है.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका