रांची(RANCHI):संगठित गिरोह के खात्मे को लेकर झारखंड ATS राज्य में पनप रहे गिरोह पर लगातार कार्रवाई कर रही है.झारखंड के विभिन्न जिलों में कई संगठित गिरोह सक्रिय है. यह गिरोह कोयला कारोबारी,नेता ,ठेकेदार और कारोबारी को डरा धमका कर रंगदारी वसूलने का कर रहे है. लातेहार और रामगढ़ में कई हत्या होने वाली थी इस हफ्ते फिर कई कारोबारी और जनप्रतिनिधि की जान जाने वाली थी. अपराधियों को लेवी नहीं देने पर इस सप्ताह चार लोगों की हत्या की रणनीति तैयार की गई थी.समय रहते ATS की कार्रवाई हुई तो पुलिस के होश उड़ गए. अपराधियों ने कबुल किया की कैसे कहाँ और क्यों चार लोगों को मौत के घाट उतारने की योजना बनाई थी.
ऐसे ही एक गिरोह के चार अपराधियों को ATS ने शनिवार देर रात गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार अपराधी रुद्र महतो के नाम पर गिरोह चला रहे थे. गिरोह रामगढ़ चतरा और लातेहार जिले में तेजी से अपराध का साम्राज्य खड़ा कर रहे थे. लेकिन तीनों की गिरफ़्तारी के बाद गिरोह को एक बड़ी चोट पहुंची है. ATS का साफ कहना है कि राज्य में कोई भी गिरोह को पनपने का मौका नहीं दिया जाएगा. रुद्र महतो नाम से नया संगठन तैयार किया. यह गिरोह विभिन्न जिलों में डर और दहशत फैला कर रंगदारी वसूलने में लगा था. गिरोह के चारों अपराधियों पर विभिन्न थाना और जिला में कई मामले दर्ज है.
हाल में गिरोह के द्वारा कोयला कारोबारी चेतलाल रामदास से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी पैसा नहीं देने पर उसकी हत्या की रणनीति भी तैयार किया गया था.उसकी हत्या के लिए अपराधियों ने हथियार की खरीदारी भी कर ली थी. समय रहते ATS ने दबोच लिया नहीं तो वारदात को अंजाम देने से अपराधी पीछे नहीं हटते. इसके अलावा पतरतू में TVS शो रूम के मलिक नीरज कुमार से भी दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. वारदात को अंजाम इसी सप्ताह देना था नीरज की अपराधियों ने रेकी भी शुरू कर दिया था. बस सही समय और जगह का इंतेजार था.इतना ही नहीं पालू पंचायत रामगढ़ के उप मुखिया को भी अपराधी इस सप्ताह मौत के घाट उतारने वाले थे.