टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बच्चों को लेकर पति के साथ मुंबई में थी. इसी दौरान पति उसे अकेला छोड़कर गांव भाग आया. जब वह गांव पहुंची तो ससुरालवाले अब उसे रखने से इनकार कर रहे हैं. वह तीन बच्चों को लेकर कहां जाएगी. यह पीड़ा काजल कुमारी की है. उसने हजारीबाग डीसी के जनता दरबार में न्याय की गुहार लगायी है.
आपको बता दें कि यह पूरा मामला हजारीबाग जिले के बरकट्ठा का है. मासीपीढ़ी निवासी काजल कुमारी ने डीसी के जनता दरबार में आवेदन देकर न्याय की फरियाद की है. उसने जनता दरबार में दिए आवेदन में फरियाद करते हुए कहा है कि उसकी शादी 2019 में बगोदर स्थित हरिहरधाम मंदिर में हुई. शादी के कुछ दिन बाद पति राजेश मंडल शराब पीकर मारपीट करता था. इसके बाद पति उसे अपने साथ मुंबई ले गया. वहां कुछ दिन ठीक से रही. इसके बाद ससुरालवालों ने साजिश के तहत उसे पति से अलग करा दिया.
काजल का कहना है कि पति मुंबई में दो बच्चों के साथ अकेले छोड़कर गांव आ गए. वह मुंबई से दो बच्चों के साथ वापस लौटी. उस समय वह गर्भवती थी. घर आनेपर सास, पति और अन्य ने उसे घर से भगा दिया. आवेदन में काजल ने कहा है कि पति अभी भी रखना चाहता है. लेकिन सास नहीं रखने की बात करती है. उसने डीसी से न्याय की गुहार लगाई है.