रांची(RANCHI): झारखंड में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने वाली जयराम महतो की पार्टी JLKM ने सब को चौका दिया.खुद एक सीट पर ही जीत मिली लेकिन इस चुनाव में खुद को स्थापित कर लिया. साथ ही भाजपा के रथ को रोक दिया है. ऐसे में एनडीए के नेता सोच में डूबे है कि अगर इस युवा को पहले भाप लेते तो शायद परिणाम कुछ और हो सकता था. हालांकि अब मंथन करने में जुटे है. अगर देखे 6 से अधिक ऐसी सीट है जहां जयराम महतो की पार्टी ने बेहतर कर दिखाया है.जिसका नुकसान सीधे तौर पर एनडीए को उठाना पड़ा है.
सबसे पहले सिल्ली सीट की बात कर लेते है. यहाँ आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो चुनावी दंगल में थे. यहाँ सामने झारखंड मुक्ति मोर्चा के अमित महतो और JLKM के देवेन्द्र महतो डटे हुए थे. लेकिन जब देवेन्द्र और आजसू की लड़ाई हुई तो इसमें अमित ने बाजी मार लिया. सुदेश महतो को 23867 वोट से हरा दिया. इस सीट पर JLKM के देवेन्द्र महतो ने 41725 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे. यहाँ गौर करने वाली बात है कि सुदेश महतो के गढ़ में देवेन्द्र ने सिंधमारी किया. जिसका बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है.
दूसरी सीट चंदन कियारी है. इस सीट पर JLKM के अर्जुन रजवार दूसरे स्थान पर रहे. जबकि भाजपा के अमर कुमार बाउरी तीसरे स्थान पर चले गए. यहाँ से जीत आजसू के बागी उमाकांत रजक की हुई. उमाकांत हाल ही में झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हुए और पार्टी ने टिकट दे कर चुनावी दंगल में उतारा था.चंदन कियारी की सीट एक हॉट सीट में शामिल थी. जहां नेता प्रतिपक्ष चुनाव लड़ रहे थे. लेकिन शायद पार्टी या खुद बाउरी को आभास नहीं था की JLKM से भी वह पीछे रह जाएंगे. उमाकांत रजक 90027 वोट लाकर 33733 वोट से जीत दर्ज किया. जबकि अर्जुन रजवार 56294 वोट ला कर दूसरे स्थान तक पहुंचे और तीसरे नंबर पर अमर कुमार 56091 वोट लाकर पहुँच सके. ऐसे में इस सीट पर भी बड़ी चोट भाजपा को JLKM से पहुंची है.
तीसरी सीट ईचागढ़ है इस सीट पर भले JLKM तीसरे स्थान पर रही लेकिन एक बड़ा वोट शेयर अपने नाम किया है. झारखंड लोकतान्त्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के तरुण महतो ने 41138 वोट ला कर सब को चौका दिया है. दूसरे नंबर पर आजसू के हरे लाल महतो रहे जिन्हे 51029 वोट मिले. वही जीत झारखंड मुक्ति मोर्चा की सविता महतो के नाम दर्ज हुई.सविता को 77552 वोट मिले और जीत का फासला 26523 रहा. इस सीट पर आजसू के पक्ष में हवा थी माहौल भी बना लेकिन जब JLKM की इंट्री हुई तो पूरा खेल ही बिगाड़ दिया.
तमाड़ सीट पर भी JLKM के अच्छा प्रदर्शन किया.दयामन्ती मुंडा को 26562 वोट मिले. यह तीसरे नंबर पर रही. दूसरे नंबर पर जनता दल यू के राजा पीटर और जीत झामुमो के विकास मुंडा के हाथ लगी. क्षेत्र में चर्चा है कि JLKM ने एनडीए के वोटरों में ही सेंधमारी की है. हालांकि इस सीट को झारखंड मुक्ति मोर्चा का गढ़ माना जाता है. लेकिन राजा पीटर भी एक मजबूत उम्मीदवार थे. अगर JLKM मैदान में नहीं रहती तो इस बार परिणाम कुछ और हो सकता था.
गोमिया विधानसभा में भी एक झटका आजसू को JLKM ने दिया. पिछले चुनाव में आजसू ने बिना एनडीए गठबंधन के जीत दर्ज किया था. लेकिन इस बार तीसरे स्थान पर रह गई. जीत झामुमो के सर सजी और दूसरे नंबर पर JLKM की पूजा कुमारी रही. झामुमो के योगेंद्र प्रसाद को 95170 वोट मिले जबकि दूसरे स्थान पर रही पूजा को 59077 तक पहुँच सकी. इसके अलावा तीसरे नंबर पर आजसू के लंबोदर महतो 54508 वोट मिले. यहाँ देखे तो आजसू को JLKM ने नुकसान पहुंचाया है.
बेरमों सीट पर कांग्रेस के कुमार जयमंगल ने बड़ी जीत दर्ज की है. 29375 वोट के बड़े अंतर से JLKM के जयराम महतो को शिकस्त दी है. जयराम महतो दूसरे स्थान पर रहे और 60861 वोट प्राप्त किया. वही भाजपा के रवींद्र पांडे तीसरे नंबर पर चले गए. यहाँ देखे तो महतो वोटर ने एक जुट हो कर जयराम को वोट किया है. भले जीत के आकड़े तक नहीं पहुंचे लेकिन भाजपा को बड़ा नुकसान किया है.