दुमका(DUMKA): दुमका जिले से होटल के मालिक के साथ मारपीट और होटल में तोड़फोड़ करने का एक मामला सामने आया है. दरअसल सड़क को मवेशियों द्वारा घेर लेने पर यह मामला इतना तेजी से बढ़ा कि असामाजिक तत्वों द्वारा पशुओं को चरा रहे युवक के साथ मार मारपीट शुरू कर दिया गया. बता दें कि यह पुरा मामला दुमका रामपुरहाट मार्ग एनएच 114 ए के पास का है. जहां पशुओं को सड़क पार कराने के दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा युवक के साथ जमकर मारपीट की गई इस बीच जब युवक के मामा ने इसका विरोध किया तो, उपद्रवियों ने उन्हें भी पीटना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं बल्कि असामाजिक तत्वों द्वारा उनकी संपत्ती को भी नुकशान पहुंचाया गया.
लोगों ने किया दुमका रामपुरहाट मार्ग एनएच 114ए जाम
जब इस मामले की कानूनी प्रक्रिया नहीं हुई तो, होटल के मालिक के समर्थन में सैकड़ो लोग दुमका रामपुरहाट मार्ग एनएच 114ए को जाम कर दिया. लोगों द्वारा वहां बैठकर जमकर इसका विरोध किया जाने लगा और जल्द ही सभी आरोपियों पर कार्रवाई की मांग किया जाने लगा. हालांकि सड़क जाम के कारण आने जाने वाले लोग को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं इस मामले को शांत कराते हुए अधिकारी ने विरोध कर रहे लोगों को आश्वासन दिया कि दोषियों पर जल्द कानूनी कार्रवाई होगी, जिसके बाद पुलिस बल के द्वारा जाम को हटाया गया.
मवेशियों को सड़क पार कराने के दौरान बढ़ा विवाद
वहीं होटल के मालिक की ओर से बताया गया कि उनका भगिना मवेशियों के साथ सड़क को पार कर रहा था. इस बीच एक वाहन पर सवार कुछ लोग उसके साथ बहस करने लगें,यह कहा सुनी इतनी बढ़ गई कि सभी युवक गाड़ी से उतर कर उसे पीटने लगे. इस मामले की खबर होटल के मालिक यानी युवक के मामा को लगी तो वह इसका विरोध करने लगा. यह विवाद कम समय में इतना बढ़ गया कि गाड़ी में सवार लोगों ने अपने अन्य साथियों को बुलाया और लाठी डांटे से होटल के मालिक और युवक की पिटाई करने लगें, इतना ही नहीं उन्होंने होटल में भी तोड़फोड़ किया.