सरायकेला(SARAIKELA): जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के चाईबासा राजनगर मार्ग पर आज अहले सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ. गुरुवार सुबह पिकअप वैन पलट गई, जिसमें सात मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, पिकअप वैन में मौजूद आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. इस हादसे में महिला मजदूरों की भी मौत हुई है. हादसा इतना भयावह था कि घटनास्थल पर कोहराम मच गया. लोगों को डर लगने लगा.
वहीं, सरायकेला में हुए सड़क हादसे में मारे गए सभी लोगों के प्रति मुख्यमंत्री ने दुख जताया है. वहीं, उन्होंने ये भी कहा है कि हादसे में घायल लोगों का इलाज कराया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार, वैन में लगभग 25 लोग सवार थे. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां कुछ मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं, कुछ की स्थिति को गंभीर देखते हुए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि कुछ मरीजों की स्थिति अभी भी खतरनाक बनी हुई है. ऐसे में कई और मजदूरों की जान जा सकती है. पुलिस घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा रही है. आने वाले कुछ समय में आला अधिकारी भी घटनास्थल और अस्पताल का दौरा कर सकते हैं.