RANCHI(रांची): झारखंड में एक बार फिर से हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री के रूप में 28 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण करने वाले है. वहीं पद पर बैठते ही हेमंत सोरेन एक्शन में आते हुए अपनी सात गांरटी को प्राथमिकता देने वाले है. दरअसल चुनावी घोषणा पत्र में इंडी गठबंधन ने जनता से कई वादे किए और इन वादों से जनता भी प्रभावित होते हुए हेमंत सोरेन पर दुबारा भरोसा जताया और उन्हें कुर्सी में बैठाने का काम किया हैं. वहीं मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही हेमंत सोरेन जनता का अभार जताते हुए कई राहत की योजना लेकर आएंगे.
पहले कैबिनेट में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर लगेगी मुहर
बता दें कि अपने मंत्रिमंडल के साथ पहले कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर मुहर लगाया जा सकता है, जिनमें सबसे पहले गरीब वर्ग के लोगों को राहत देते हुए 450 रूपये में गैस सिलेंडर देने के प्रस्ताव शामिल हो सकता हैं. गौरतलब है कि मंईयां सम्मान योजना के प्रस्ताव पर हेमंत सोरेन ने आचार संहिता लागू होने से पहले अपने आखिरी कैबिनेट में मुहर लगाया था. अब 450 रूपयें में गैस सिलेंडर की बारी हैं.
चुनावी घोषणा पत्र में शामिल सात गांरटी
बता दें कि हेमंत सोरेन ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में सात गांरटी शामिल किया था, उन्होंने कहा था कि जीत हासिल करते ही सभी किए गए वादों को पूरा किया जाएगा.
- 1932 आधारित स्थानियता
- मंईयां सम्मान योजना
- सामाजिक न्याय
- खाद् सुरक्षा
- रोजगार और स्वास्थ्य सुरक्षा
- शिक्षा
- किसान कल्याण