रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पक्ष-विपक्ष आमने सामने है. पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. कभी भाजपा सरकार पर आरोप लगा रही है, तो कभी इंडी गठबंधन बीजेपी पर तीखा हमला कर रही है. इसी बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनाव के पहले चरण के ठीक पहले बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कड़ा प्रहार किया है. हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए बीजेपी पर कई बड़े आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि 11 साल सत्ता में रहने और विश्व विजेता दल होने के बाद भी यह लोग धर्म के नाम पर समाज को तोड़ने कर वोट मांगने का काम कर रहे हैं. हेमंत सोरेन ने लिखा कि डराकर वोट कमज़ोर लेते हैं जिन्हें अपने कार्यों पर भरोसा नहीं. उन्होंने यह भी लिखा कि मतलब बेशर्मी की हद है.
हेमंत सोरेन ने अपने ट्वीट के जरिए किया भाजपा पर वार
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगा रही हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि आख़िर कितना और कितनी बार वही घिसी पिटी कहानी दोहराई जा रही है-
ये खतरे में है-वह ख़तरे में है
भैस ले लेगा,कुत्ता -बिल्ली ले लेगा
आम लेगा-अंगूर लेगा
बांग्लादेशी ले लेगा-नेपाली लेगा