रांची(RANCHI):जमीन घोटाले मामले में जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक बार फिर से ED को चुनौती देते हुए झारखंड हाईकोर्ट पहुंचे. हेमंत सोरेन ने सोमवार को हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई और साथ ही जल्द से जल्द सुनवाई की भी मांग की है. बता दे कि सुप्रीम कोर्ट से जमानत याचिका पर राहत न मिलने पर हेमंत सोरेन अपनी जमानत की मांग करते हुए वापस झारखंड हाई कोर्ट पहुंच कर जमानत याचिका दाखिल की है.
बता दें कि इसके पहले उन्होंने लोअर कोर्ट से आग्रह किया था कि उन्हें जमानत दी जाए, लेकिन उनकी जमानत याचिका निचली कोर्ट ने खारिज कर ही थी. इसके बाद हेमंत सोरेन झारखंड हाईकोर्ट पहुंचे और कहा ED की ओर से उनकी गिरफ्तारी को अवैध बताया है. वहीं हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई के बाद झारखंड हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है.
बता दें कि 31 जनवरी 2024 को लंबी पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को ईडी ने कथित जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद जेल में बन्द हेमंत सोरन ने 75 दिन के बाद पीएमएलए कोर्ट मे पहली बार जमानत याचिका दाखिल की थी. वहीं दूसरी ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार के लिए जमानत मिली तब हेमंत सोरेन ने भी सुप्रीम कोर्ट से इसी आधार पर जमानत की मांग की थी. लेकिन हेमंत सोरेन को कोर्ट से राहत नहीं मिली थी.
रिपोर्ट: महक मिश्रा