रांची(RANCHI):ट्रांसपोर्ट नगर के बाद राजधानी रांची को अब एक फ्लाईओवर की सौगात मिल गई है. दरअसल लंबे समय के बाद जिस फ्लाईओवर का इंतजार रांची के लोगों को था आज उसका उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया. जिसका निर्माण 224.94 करोड़ रुपये की लागत से की गई है, जो 2 किलोमीटर लंबा है. इस बीच उद्घाटन के बाद हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ खुद ही कार ड्राइव कर पूरे फ्लाईओवर का भ्रमण किया.
लोगों का सपना हुआ पूरा
वहीं इस फ्लाईओवर के निर्माण के बाद शहर के लोग काफी खुश है, साथ ही सभी का यही कहना है कि अब हमें रांची की जाम से छुटकारा मिल गया है. लोगों ने कहा कि लंबे समय से फ्लाईओवर का काम चल रहा था, किसी न किसी कारण से काम कभी रुकता तो कभी शुरु होता लेकिन, आज हमारे लिए आज वो दिन आया है फ्लाईओवर का उद्घाटन हुआ है.
27 परियोजनाओं का किया गया शिलान्यास
इधर, फ़्लाइओवर उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से 27 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया जहाँ इनकी लागत 2471.90 करोड़ रुपया की है.
उद्घाटन के दौरान ये लोग रहें मौजूद
वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सांसद संजय सेठ, विधायक कल्पना सोरेन, राज्य सभा सांसद महुआ मांझी, मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक सीपी सिंह, विधायक राजेश कच्छप के साथ तमाम अधिकार मौजूद रहे.
2016 में कांटाटोली निर्माण की बनी थी योजना
बताते चलें कि 2016 में कांटाटोली फ्लाइओवर निर्माण की योजना बनी थी. 42 करोड़ की लागत में तब 900 मीटर तक इसका निर्माण होना था. 2017 में इस योजना का निर्माण कार्य शुरू हुआ. फिर, 2018 में कांटाटोली फ्लाइओवर की लंबाई बढ़ाकर 900 मीटर से 1250 मीटर कर दी गई. जिसके बाद इसकी लागत बढ़कर 84 करोड़ तक पहुंच गई, लेकिन इसका काम शुरू नहीं हो पाया था. जिसके बाद 2019 में जब हेमंत सोरेन की सरकार आयी तो इस योजना की डीपीआर फिर से तैयार किया गया. इस बार कांटाटोली फ्लाइओवर की लंबाई 2250 की गई, जिसका बजट 225 करोड़ तक पहुंचा. वहीं 10 करोड़ रुपये यूटिलिटी लाइन शिफ्टिंग में खर्च हुए. 8 सालों के लंबे इंतजार के बाद अब फ्लाइओवर बनकर तैयार हो गया है.