गुमला (GUMLA) : लोहरदगा संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी रण में भाजपा ने राज्यसभा सांसद समीर उरांव को अपना प्रत्याशी बनाया है. समीर उरांव के प्रत्याशी बनाये जाने के बाद से घाघरा, विशुनपुर और सिसई के इलाको में समीर उऱांव के समर्थक औऱ भाजपाइयों में हर्ष उल्लास का माहौल है. बता दें कि समीर उरांव मूल रूप से जिले के विशुनपुर के करमटोली गांव के रहने वाले है. वे वर्तमान में राज्य सांसद हैं. साथ ही भाजपा जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. जब से भाजपा ने अपना लोकसभा चुनाव के लिए उनके नाम की घोषणा की है. समीर उरांव लगातार जिले में प्रचार प्रसार कर रहे है. इसी दौरान आज गुमला जिला के दौरे पर भाजपा के सांसद उम्मीदवार समीर उरांव गुमला पहुंचे.
The news post से समीर उरांव ने की खास बातचीत
इस दौरान समीर उरांव ने कई मुद्दों पर खुलकर The news post से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि मोदी जी ने जो 400 सीट का नारा दिया है. वह देश का माहौल देखकर काफी कम लग रहा है. भाजाप चुनाव में 400 से काफी अधिक सीट पर विजय तय करेगी. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. इस लिए विपक्ष केवल एक ही आलाप गा रही है. वहीं बात अगर भाजपा की करे तो मोदी जी अगुआई में भाजपा कार्यकर्ता विकास के मुद्दा को लेकर लोग पहुच रहे है. बीजेपी सांसद उम्मीदवार समीर उरांव ने कहा कि देश मे आदिवासी की जितनी सीट है, उन सभी सीटों पर केवल बीजेपी के उम्मीदवार की जीत होगी.
अपनी करतूतों का फल भुगत रहे हैं हेमंत!
समीर उरांव ने कहा मोदी जी जहां देश को आर्थिक रूप से मजबूत करने को लेकर काम कर रहे है. वहीं गरीब किसान,आदिवासियों और दलितों को खड़ा करने की दिशा में लगे हुए हैं. उनकी माने तो आने वाले दिनों में विश्व के सामने भाजपा एक मिशाल बनकर खड़ा होने की स्तिथि में देश आ रहा है. उन्होंने आगे हेमंत सोरेन पर वार करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन अपने कर्मो के कारण जेल में है. आज के समय में विपक्ष के तमाम पार्टिया चाहे वह कांग्रेस हो या झामुमो या फिर आरजेडी सभी पार्टियां केवल जनता को लूट रही है. लेकिन इलजाम दूसरों पर लगाने का काम करती है. आने वाले समय में जनता इसका मुह तोड़ जवाब देगी.
रिपोर्ट. सुशिल सिंह