रांची(RANCHI): देश में विशेष सत्र के दौरान सदन से महिला आरक्षण का बिल पास किया गया. इस बिल को लेकर भाजपा राष्ट्रीय नेता विभिन्न राज्य में प्रेस वार्ता कर इसकी खूबी बता कर कांग्रेस पर सवाल उठा रही है. साथ ही झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार पर जम कर निशाना साधा है. हेमंत सोरन को भर्ष्टाचार के स्लीपर सेल का इंचार्ज बताया है. साथ ही दावा किया कि हेमंत सोरेन से लेकर सूबे के कई आईएएस की जगह जेल में है. बचने की लाख कोशिश करे लेकिन वे बचेंगे नहीं.
देश की आधी आबादी को सम्मान देने का किया काम
राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कहा कि 2014 में जनता ने एक नारा दिया था. मोदी है तो मुमकिन है,यह नारा सार्थक होता दिख रहा. देश में कई जटिल समस्या थी जो अधर में लटकी हुई थी. लेकिन उसे मोदी सरकार ने पूरा कर दिखाया. सदन में भी कई बिल लटके हुए थे उदाहरण के तौर पर महिला आरक्षण बिल पास कर सरकार ने देश की आधी आबादी को सम्मान देने का काम किया.
महिलाओं के सपने को मोदी सरकार ने किया साकार
देश में कई पार्टी सत्ता में थी सभी ने देश की जनता को गुमराह कर रखा. महिलाओं को एक उम्मीद जगी और उन्हें मोदी गारंटी मिली है. देश में महिलाओं के सपने को तोड़ने के लिए कई पार्टी खड़ी थी. लेकिन भाजपा ने महिलाओं को सदन में पहुंचने का सपना साकार करने का काम किया. आज तक महिलाओं को बाकी पार्टी ने सिर्फ ठगने का काम किया. किसी ने उनके बारे में सुध नहीं ली. अगर किसी घर में महिलाओं को सम्मान नहीं मिलता तो वह घर बर्बाद हो जाता है. यही सोच के साथ भाजपा सरकार ने महिला आरक्षण के बिल को नए संसद से पास किया.
महिला सदन तक पहुंच कर अपने क्षेत्र का करेंगी प्रतिनिधित्व
साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का साफ संदेश है कि देश की महिलाओं को साथ लेकर चलने की जरूरत है. अब महिला सदन तक पहुंच कर अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर सकेंगी. उन्होंने कहा कि 70 साल में कांग्रेस सरकार ने सिर्फ जुमला दिया. हम जब 1999 में सरकार में आये थे तब से इस बिल को पास करने की कोशिश कर रहे है. लेकिन उस वक्त हम दोनों सदन में बहुमत में नहीं थे. जब पूरी ताकत के साथ आये तो इस बिल को पास कर दिखाया.
जफर इस्लाम ने दावा किया कि जो लोग सदन में सहयोग नहीं करते थे. अब वह मोदी के सामने घुटने टेक दिया है. आज फिर देश की महिलाओं को यह महसूस हुआ की मोदी है तो मुमकिन है. जो लोग रोड़ा बनते थे. अब उन्हें डर लगने लगा की महिला नाराज़ ना हो जाए, यही वजह है कि सभी ने इस बिल को पास करने में अपनी सहभागिता निभाई है.
हेमंत सोरेन पर लगाया आरोप
सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह एक सरकार जो एक महिला पूजा सिंघल को मजबूत करने में मदद किया. गरीबो का करोड़ो रूपये को साथ लूटने का काम किया. उन्होंने कहा कि जब भी देश में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनी है. सिर्फ भर्ष्टाचार की पराकाष्ठा लिखी गई. उन्होंने कहा कि देश की संपत्ति को लूटने में स्लीपर सेल के इंचार्ज हेमंत सोरेन है. इनके आका सोनिया गांधी, खरगे, लालू यादव समेत कई लोग दिल्ली में बैठ कर लूट की रणनीति तैयार करते है.
झारखंड में 77 हजार करोड़ का हेमंत सोरेन ने किया घोटाला
झारखंड में जितने भी घोटाले हुए सभी के इंचार्ज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन है. मनरेगा घोटाले से लेकर जमीन घोटाले तक के तार हेमंत सोरेन सरकार से जुड़े है. कुल राशि में देखे तो 77 हजार करोड़ के घोटाले हेमंत सोरेन ने किया है. लूट के बाद पैसे को अपने आका के पास पहुंचाया. नाम बदल-बदल के जमीन को लूटने का काम किया है. हम जिसे मां कहते है उसे भी लूटने का काम स्लीपर सेल के इंचार्ज हेमंत सोरेन ने किया है. जफर ने दावा किया कि राज्य में बड़े पैमाने पर घोटाले हुए है. इसमें सूबे के मंत्री रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम और अधिकारी शामिल है.
जेल में है हेमंत सोरेन से लेकर इनके अधिकारी की जगह
सूबे के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनय चौबे, अविनाश चौबे भी बड़े पैमाने पर सरकार के साथ मिलकर भर्ष्टाचार का खेल खेल रहे है. हेमंत सोरेन से लेकर इनके अधिकारी की जगह जेल में है. साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि "यहां जमीन बिकते है आसमान बिकते है दाम लगाओ तो ईमान बिकते है" लूटने वालो को कहा कि ED की जांच से भागने की कोशिश कर रहे है. वह लाख कोशिश कर ले भाग नहीं सकते है. सभी की जगह जेल है. हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करती है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन