रांची(RANCHI): झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक आज शाम 4:00 बजे होनी है. इस बैठक में झारखडं के सभी कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मंजूरी दे सकते हैं. आज के इस बैठक में सरकार का सबसे बड़ा फैसला अग्निवीर, महंगाई और कई नीतियों से जुड़ा हो सकता हैं.
कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों में लग सकती है मुहर
- जानकारी के अनुसार कैबिनेट की बैठक में मिलिट्री ऑपरेशन के दौरान शहीद होने वाले राज्य के निवासी अग्निवीर की पत्नी को विशेष मुआवजा अनुदान और अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी देने का प्रस्ताव कैबिनेट में पेश किया जाएगा.
- इस कैबिनेट बैठक में सरकारी कर्मियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाने को लेकर सहमति बन सकती है. साथ ही इसके लिए 1 जनवरी 2024 को प्रभावी होंगे. वहीं झारखंड की पेंशन मोचन निधि के संचालक के लिए दिशा निर्देश, एसएनए स्पर्श कोषागार, साइबर कोषागार की स्थापना और अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा गठित राज्य फिंगरप्रिंट ब्यूरो के लिए कई खाली पदों को भरने का प्रस्ताव पेश किया जा सकता है.
- आज के इस कैबिनेट रिवर्स ऑस्मोसिस वाटर उपचार संयंत्र संचालन और अनुज्ञप्ति नियमावली के अनुसार 2024 के गठन का प्रस्ताव पास किया जाएगा. साथ ही शहरी स्थानीय निकाय और पांच नगर निगम के खाली पदों को भरने के लिए प्रस्ताव पेश किया जा सकता है.