गुमला(GUMLA): जिले के बीजेपी नेता सुमित केशरी की इलाज के दौरान मौत हो गई है. बता दें कि पालकोट प्रखंड के रहने वाले भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सुमित केशरी को बीते सोमवार ही अपराधियों ने गोली मार दी थी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान आज यानी शनिवार की सुबह करीब 11:30 बजे उनकी मौत हुई. भाजपा नेता के मौत की खबर मिलते ही पूरे जिले के लोगों में गुस्सा है. वहीं, लोगों ने विरोध में कई जगहों पर सड़क जाम कर दिया है.
क्या था मामला
दरअसल, पालकोट भाजपा प्रखंड के पूर्व मंडल अध्यक्ष सुमित केशरी को पालकोट थाना के रोकेड़ेगा मोड़ पर देर रात करीब 11:30 बजे अपराधियों द्वारा गोली मारी गई थी. इस हमले वो बूरी तरह से घायल हो गए थे. जब सुमित केशरी पर हमला हो रहा था तब उनके साथ उनका भतीजा उत्सव केशरी भी था, जिसने पुलिस को सारी बातें बताई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.