दुमका (DUMKA) : दुमका जिला के हंसडीहा थाना क्षेत्र में स्पेन की महिला के साथ घटित सामूहिक दुष्कर्म कांड की जांच सीआईडी भी कर रही है. ज्ञात हो कि एक मार्च की रात स्पेनिश महिला के साथ गैंगरेप की घटना हुई थी. रविवार को झारखंड सीआईडी के सहायक निदेशक संतोष सुधाकर के नेतृत्व में एक टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया. मामले की जांच के लिए सीआईडी की एक टीम रविवार सुबह को रांची से कुरमाहाट ( हंसडीहा ) पहुंची. टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया. जहां पर विदेशी महिला व उसके पति टेंट लगाकर रुके थे और जहां पर दुष्कर्म को अंजाम दिया गया था, वहां पर भी टीम गई और बारीकी से जांच की. सीआईडी की टीम ने स्थानीय पुलिस कर्मियों से भी जानकारी ली.
रांची से घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम
दूसरी तरफ रविवार को रांची से पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर कई महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए. फोरेंसिक टीम के सहायक निदेशक डॉक्टर रॉबिन मिंज के नेतृत्व में डॉक्टर जहांगीर इमाम व डॉक्टर अभिषेक साहू की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. जानकारी के अनुसार टीम द्वारा घटनास्थल से हेलमेट का टुकड़ा, झाड़ियों में पड़ी घड़ी, हेलमेट में लगने वाली फ्लड लाइट और कपड़े को बरामद किया गया है. एफएसएल के विशेषज्ञों की टीम द्वारा नमूने और सबूत इकट्ठा करने के लिए रविवार को अपराध से जुड़े विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया गया. जामताड़ा से पहुंची एसएफएल टीम का नेतृत्व नीतीश बड़ाइक कर रहे थे. एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस बीच, स्पेशल ब्रांच के डीएसपी प्लेयर किस्कू भी रविवार को अपराध स्थल का दौरा किया.
रिपोर्ट. पंचम झा