रांची(RANCHI): दुर्गा पूजा को लेकर कई पंडाल बनाए गए हैं, जहां दर्शन करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जाएगी. वहीं दुर्गापूजा में शहर में भीड़ को देखते हुए सभी चौक चौराहों पर सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है. दरअसल पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए पूरे झारखंड में 10 हजार से अधिक और रांची में तकरीबन 400 पुलिस बल की तैनाती की गई है. साथ ही रांची जमशेदपुर और हजारीबाग में बम निरोधक दस्ते की टीम को तैनात किया गया हैं. इधर, सभी जिले के पुलिस अधीक्षक को मुख्यालय की ओर से निर्देश जारी किया गया है कि शहर की निगरानी के लिए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस पर फोकस करें.
राज्य में किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
दरअसल दुर्गा पूजा को देखते हुए पुलिस मुख्यालय की ओर से झारखंड के सभी जिलों में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. जिसमें सभी जिलों को पर्याप्त बल उपलब्ध करवाए गए हैं. साथ ही जिले के पुलिस मुख्यालय की ओर से बलों की ब्रीफ़िंग कर सुरक्षा के लिए योगदान सुनिश्चित किया जा रहा है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम को देखते हुए झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि राज्य में दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा की विशेष तैयारी की गई है. फोर्स की तैनाती के साथ अग्निशमन विभाग, एसटीएस, एम्बुलेंस सिस्टम और एनडीआरएफ की टीम को पूरी तरीके से हरेक जिलों में अलर्ट कर दिया गया है.
सीसीटीवी कैमरे की मदद से रखी जाएगी लोगों पर निगरानी
दुर्गा पूजा में विशेष सुरक्षा को देखत हुए पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद लेकर शहर में नज़र रखेगी. ताकि पूरे दुर्गा पूजा के दौरान पुलिस द्वारा भीड़ पर नियत्रंण, मनचलों पर नकेल कसने के साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के साथ ही क्षेत्र में नजर बनाए रखेगी. वहीं इन सब के बीच शहर की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ा दी गई है. फिलहाल रांची शहर में 600 से अधिक कैमरे काम कर रहे हैं.
बेहतर कैमरे लगाने का पूजा समितियों को दिया गया निर्देश
इन सबके साथ पुलिस की ओर से रांची के सभी पूजा समितियों को भी निर्देश दिया गया है कि वह पंचमी से पहले पूजा पंडाल को सीसीटीवी कैमरे से निगरानी में रखें, साथ ही इन और आउट जैसे इलाकों में बेहतर कैमरे लगाने का भी निर्देश पूजा समितियों को दिया गया है. वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से सभी पूजा पंडालों की जांच की जा रही है कि सीसीटीवी कैमरे पंडालों में लगे हैं या नहीं, और जिन पंडालों में कैमरे नही लगे है वहां सीसीटीवी कैमरे लगाने के कड़ी निर्देश दिए गए है.