रांची (RANCHI): कल का दिन झारखंड के लिए काफी खास माना जा रहा है. क्योंकि कल रांची में जमीन घोटाले से जुड़े मामले में ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करने जा रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए ईडी के मुख्य सचिव ने डीजीपी औऱ रांची के एसएसपी को एक पत्र लिखा है. जिसमें ईडी के अधिकारी ने पूछताछ के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ-साथ विधि व्यवस्था पर विशेष तौर पर ध्यान देने की बात कही है.
500 से अधिक पुलिस कर्मियों को किया जाएगा तैनात
बता दें कि जमीन घोटाले मामले में ईडी ने सीएम से पूछताछ के लिए लगातार सात समन भेजे थे. लेकिन हर बार सीएम किसी ना किसी कारण ईडी दफ्तर नहीं पहुंचते थे. जिसके बाद ईडी ने आठवा समन सीएम हेमंत को भेजा. जिसमें सीएम ने 20 जनवरी की तारीख दी. इसी के तहत ईडी के अधिकारी शनिवार को दोपहर 12 बजे सीएम हाउस पहुंचेंगे. इसके बाद आवास में ही सीएम से पूछताछ होगी. बताया जा रहा है कि ईडी के अफसर जब सीएम हाउस में पूछताछ के लिए जाएंगे. तो उसके लिए ईडी कार्यालय से सीएम हाउस तक विशेष तौर पर स्कॉट की व्यवस्था करने की भी बात कहीं गई है. साथ ही पूछताछ के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रैट की औऱ से 500 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.
आज भी छावनी में तब्दील ईडी दफ्तर
वहीं बात आज की करे तो आज भी ईडी दफ्तर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. बता दें कि कल सीएम से होने वाली पूछताछ के विरोध में आज आदिवासी संगठनों की ओर से रांची के मोरहाबादी मैदान से राजभवन तक मार्च निकाला जा रहा है. यह मार्च सीएम हेमंत को बार-बार ईडी की ओर से समन भेजने जाने के विरोध में किया जा रहा है. आदिवासी संगठनों के इस मार्च को देखते हुए राजधानी रांची में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है. साथ ही ईडी दफ्तर के बाहर भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए है.