दुमका (DUMKA) : दुमका में स्पेन की महिला के साथ हुए अमानवीय कृत्य पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा दुमका कार्यालय में बैठक कर मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चला कर कठोर कार्यवाही का मांग की गई. बैठक में प्रदेश मंत्री सौरभ झा उपस्थित रहे. सौरभ ने कहा झारखंड के दुमका में आए दिन कई अपराधिक घटना घटित हुई है जो अत्यंत पीड़ादायक है.
इंसानियत को शर्मसार करने वाली है घटना
हम भारतीय अतिथि देवो भव की भावना से हमारे यहां आने वाले आगंतुकों का हृदय से अभिनंदन करते हैं. वहीं जो घटना दुमका में घटी है वो इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना है. झारखंड घूमने आई स्पेन की महिला टूरिस्ट के साथ 7 अपराधियों ने ना केवल गैंगरेप किया बल्कि उनकी बुरी तरह से पिटाई भी की. इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है. कहा की विद्यार्थी परिषद् यह मांग करती है की उक्त घटना में जितने भी दोषी है उसको तुरंत चिन्हित कर कठोरतम कार्यवाही किया जाए.
अत्यंत दुःखद है झारखंड में बढ़ते अपराधिक ग्राफ
झारखंड में बढ़ते अपराधिक ग्राफ अत्यंत दुःखद है. वर्तमान सरकार के ढीला रवैया का परिणाम है, कानून व्यवस्था आज पूरी तरह से चौपट नजर आ रही है अपराधियों में आज कानून का डर नहीं है. आज अपराधी बेलगाम हो कर समाज को कलंकित करने का कार्य लगातार पूरी झारखंड प्रदेश में करते आ रहे हैं, जिसे विभिन्न समाचार पत्रों एवं विभिन्न माध्यमों से देख सकते हैं, जो की अत्यंत ही दुखद है. बैठक में विभाग संगठन मंत्री हिमांशु दुबे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज सोरेन, जिला संयोजक जयंत कुमार, श्रेय NGO से नेहा सिंह , नियाम घोष, अमिता घोष, अनुराग कुमार, आकाश पाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
रिपोर्ट. पंचम झा