DUMKA: झारखंड की उपराजधानी दुमका से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है. रामगढ़ थाना क्षेत्र के पथरिया के पास हुई चाकूबाजी की घटना में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि एक किशोर और एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.यह घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है.
तातलोई मेला से लौटते समय हुआ हमला
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम जामा थाना क्षेत्र के तातलोई मेला से दो किशोर डेविड और लखींद्र एक किशोरी के साथ बाइक से लौट रहे थे. इसी दौरान रामगढ़ थाना क्षेत्र के पथरिया के पास बाइक सवार तीन अज्ञात युवकों ने ओवरटेक कर उनकी बाइक को रोका.
किशोरी के साथ छेड़छाड़ का विरोध बना वजह
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने किशोरी को जबरन बाइक से उतारने की कोशिश की। इसका विरोध लखींद्र और डेविड ने किया, जिससे नाराज होकर आरोपियों ने तीनों पर चाकू से हमला कर दिया.इस हमले में किशोरी समेत दोनों किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए.
अस्पताल में एक किशोर की मौत
घटना के बाद देर रात तीनों घायलों को इलाज के लिए दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. वहां डॉक्टरों ने लखींद्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि किशोरी और डेविड का इलाज अस्पताल में जारी है.
घायलों से पुलिस कर रही पूछताछ
मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ विजय कुमार महतो फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे और घायलों से घटना की जानकारी ले रहे है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और आधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से परहेज कर रही है.
