रांची(RANCHI): झारखंड आदिवासी महोत्सव का आगाज आज 9 अगस्त को राजधानी रांची के बिरसा मुंडा स्मृति पार्क में हो गया है. झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार द्वारा इस महोत्सव का उद्घाटन किया गया. इस महोत्सव के अवसर पर बिरसा मुंडा स्मृति पार्क में राज्य की संस्कृति का प्रदर्शन किया जा रहा है. इस दौरान संथाल परगना से आए कलाकार अपने कला का प्रदर्शन कर रहें हैं. साथ ही संथाल परगना की परंपरिक लोक चित्रकला जादोपटिया भी देखने को मिल रही है.
पेंटिंग के विषय में दी जा रही है जानकारी
आदिवासी चित्रकला कार्यशाला सह प्रदर्शनी में संताल परगना की जादोपटिया पेंटिंग के आठ कलाकार भाग ले रहे हैं. इनमें नेशनल फेलोशिप अवॉर्डी नीलम नीरद, अर्पिता राज नीरद, निताई चित्रकार, गणपति चित्रकार, दशरथ चित्रकार, दयानंद चित्रकार, जियाराम चित्रकार आदि शामिल हैं. कार्यशाला के कलाकारों को जादोपटिया पेंटिंग के खोजकर्ता डॉ. आरके नीरद द्वारा जादोपटिया और पटकर पेंटिंग के विषय में तकनीकी जानकारी दी जा रही है. वहीं, इस महोत्सव में राज्य की संस्कृति और समृद्ध कला को प्राथमिकता के तौर पर शामिल किया गया है.