दुमका(DUMKA): दुमका जिले की हंसडीहा थाना क्षेत्र के बभनखेता गांव में एक युवक का शव पाया गया. मृतक की पहचान माणिक चंद्र (35 वर्ष) के रूप में हुई हैं. शव मिलने के बाद ग्रामीण लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी जहां पुलिस घटनास्थल पहुंच कर आसपास लोगों से पूछताछ कर जांच में जुट गई है.
कुछ दिन पहले आया था गांव
इस मामले में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक ट्रक ड्राइवर था. वह पंजाब और दिल्ली में ट्रक चलाया करता था. उन्होंने बताया कि माणिक कुछ दिन पहले ही अपने गांव पत्नी और बच्चे से मिलने आया था. गांव वालों ने बताया कि जब गांव में माणिक का शव पाया गया तो उसकी पत्नी किसी जरूरी काम से अपने मायके गोड्डा गई थी. इसी बीच यह घटना हुआ.
परिजन जता रहे हत्या की आंशका
वहीं मृतक के परिजनों द्वारा हत्या कर शव फेंकने की आंशका जताई जा रही है. उनका कहना है कि माणिक गुरुवार दोपहर को घर से निकला था और जब शाम में नहीं आया तो उससे फोन किया लगा, लेकिन उससे कोई भी संपर्क नहीं हुआ इसके बाद आज यानी शुक्रवार को उसका शव मिला हैं.
डॉग एक्वायर बुलाकर जांच की मांग
गांव में शव मिलने के बाद ग्रामीणों की ओर से हंगामा किया जाने लगा. छानबीन करने पहुंची पुलिस पर भी उन्होंने कई सवाल उठाए. जब पुलिस की ओर से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाने लगा तब सभी गांव वालों ने इनकार कर दिया. इसके बाद इसकी सूचना जरमुंडी क्षेत्र के एसडीपीओ संतोष कुमार को मिली जहां वह घटनास्थल पहुंचे और परिजनों को समझाया बुझाया. जिसके बाद परिजनों के द्वारा मांग किया जाने लगा कि डॉग एक्वायर बुलाकर मामले की जांच की जाए. इस पर सहमति जताते हुए एसडीपीओ ने जिला हेडक्वार्टर को इसकी सूचना दी.
पुलिस कर रही मामले की जांच
इस मामले की जांच करने के बाद सीडीपीओ ने कहा कि जब मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. उन्होंने कहा कि पूरी जांच करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. जांच करने के बाद ही शव को परिजनों को दिया जाएगा.