गुमला(GUMLA): गुमला का प्रसिद्ध आंजन धाम इन दिनों शिव भक्तों के लिए आस्था और विश्वास का केंद्र बना हुआ है. सावन के महीने में काफी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ यहां पहुंच रहे हैं, यहां आकर पूजा पाठ करके अपने परिवार की सुख शांति की कामना करते हुए नजर आ रहे हैं.
विशेष आस्था और विश्वास रखते है भक्त
दरअसल गुमला जिला से 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भगवान हनुमान की जन्मस्थली के रूप में चर्चित आंजन मंदिर ऐसे तो सालों भर भक्तों के लिए आस्था और विश्वास का केंद्र बना हुआ रहता है, लेकिन सावन के पवित्र महीने में यहां भक्तों की भीड़ उमड़ी रहती हैं. बता दें कि प्राकृतिक की सुंदर वादियों में बसे इस पावन स्थल के प्रति लोगों के अंदर उत्सुकता रहती है. भक्तों के अंदर इस स्थल के प्रति विशेष आस्था और विश्वास देखने को मिल रहा है. प्रभु हनुमान की जन्मस्थली के रूप में जाना जाने वाला आंजन मंदिर निश्चित रूप से लोगों के लिए आस्था और विश्वास का केंद्र बना हुआ है प्रकृति की सुंदर व मनोरम वादियों के बीच में बसे इस स्थल पर जाकर लोगों की सारी मनोकामना पूरी हो जाती है.
जल्द होती है मनोकामना पूरी
मंदिर की मान्यता है कि सावन के पवित्र महीने में आकर यहां पूजा करने से निश्चित रूप से उनकी मनोकामना पूरी होती है क्योंकि हनुमान को भगवान शिव का ही अंश माना जाता है. ऐसे में सावन के पवित्र महीने में मंदिर में भक्तो की भीड़ लगी रहती हैं. खास कर महिलाओं में इस पूजा स्थल पर आने के लिए विशेष उत्साह रहता है.
सावन में अलग उत्साह होता है
भक्तों का कहना है कि निश्चित रूप से हनुमान जी की जन्मस्थली के रूप में जाना जाने वाला यह स्थल उनके लिए बहुत पवित्र स्थल माना जाता है. उन्होंने कहा कि सावन के महीने में आकर जो उन्हें खुशी मिलती है उसे वह शब्दों के माध्यम से बयां नहीं कर सकते हैं