रांची(RANCHI): केंद्र सरकार और अडानी के खिलाफ पूरे देशभर में कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. दरअसल पूरे देशभर में कांग्रेस की ओर से हर राज्यों में ईडी ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, इसी तर्ज पर रांची के ईडी दफ्तर के बाहर झारखंड कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा हैं. जहां ईडी दफ्तर के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन में विधायक दल नेता के साथ तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
जेपीसी गठित करने और अडानी की कंपमियों की जांच की मांग, रामेश्वर उरांव
इस बीच विधायक दल नेता रामेश्वर उरांव ने कहा कि यह प्रदर्शन केंद्र सरकार के खिलाफ किया जा रहा है.केंद्र सरकार एजेंसी का दुरुपयोग कर रही मनमानी कर रही है, क्या विपक्ष पार्टियों के नेता और वर्कर घोटाले में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के फेवरेट कंपनियां मनी लॉन्ड्रिंग कर रही है, जिसकी जांच केंद्र सरकार को करवानी चाहिए. मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि केंद्र सरकार एक वर्ग को चुन रही और दूसरे को वह बचा रही हैं, यह सरकार पक्षपात कर रही है. वहीं अब एजेंसी केंद्र सरकार के कंट्रोल में है, जिसके पावर का दुरुपयोग किया जा रहा है. वहीं उन्होंने केंद्र सरकार से जेपीसी गठित करने और अडानी की कंपमियों की जांच की मांग केंद्र सरकार किया हैं.
केंद्र सरकार ईडी का दुरुपयोग कर कांग्रेस को चाह रही कंट्रोल करना
कांग्रेस के नेताअशोक सिंह ने कहा कि अडानी पर कई आरोप लगाए गए हैं, लेकिन एजेंसी की ओर से कोई कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है, ईडी आश्चर्यजनक रूप से चुप क्यों है. उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर कई खुलासे हो रहे हैं, जो अडानी के खिलाफ सबूत दे रहें है. लेकिन पूरे मामले पर ईडी चुप बैठी हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ईडी का दुरुपयोग कर कांग्रेस को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन कांग्रेस अब डरने वाली नहीं हैं.