रांची (RANCHI) : झारखंड शराब घोटाले में पूर्व एक्साइज कमिश्नर और IAS अधिकारी अमित कुमार शुक्रवार को ACB कार्यालय पहुंचे, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. बता दें कि IAS अमित कुमार वर्तमान में झारखंड में कमर्शियल टैक्स कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं. ACB के समक्ष पेश होने के लिए उन्होंने कमर्शियल टैक्स सेक्रेटरी से अनुमति मांगी थी, जिसके बाद शुक्रवार को वे पूछताछ के लिए उपस्थित हुए.ACB जिस भ्रष्टाचार मामले की जांच कर रही है, वह कथित तौर पर अमित कुमार के कार्यकाल समाप्त होने के लगभग एक साल बाद का है.
अमित कुमार 4 अगस्त 2021 से 10 जुलाई 2022 तक एक्साइज और प्रोहिबिशन विभाग में एक्साइज कमिश्नर रहे. उनके कार्यकाल के दौरान विनय कुमार चौबे विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी थे. इसी अवधि में, 1 मई 2022 से छत्तीसगढ़ मॉडल पर आधारित नई एक्साइज पॉलिसी लागू की गई, जिसके तहत शराब की रिटेल बिक्री JSBCL के माध्यम से शुरू हुई और प्लेसमेंट एजेंसियों के जरिए मैनपावर की व्यवस्था की गई.
अमित कुमार इससे पहले भी ACB के सामने अपना बयान दर्ज करा चुके हैं. उन्होंने कमर्शियल टैक्स विभाग के सेक्रेटरी को पत्र लिखकर नोटिस की जानकारी दी थी. उनका कहना था कि उन्होंने 7 अगस्त को ACB के इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर से फोन पर बात कर आवश्यक जानकारी और सहयोग दिया था.
